शाबास कलेक्टर…भूपेश बोले- टापर्स का हेलिकाप्टर सैर के लिए फोन… बालोद में अफसरों ने बोटिंग करवा दी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए। दोनों ही कक्षाओं की मेरिट लिस्ट में लगभग 70 टापर रखे गए हैं। शुक्रवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि कई टापर बच्चे फोन कर रहे हैं कि हमने 10वीं में टाप किया था तो हेलिकाप्टर की सैर करवाई थी। अब 12वीं में भी टाप कर लिया है…। भूपेश सरकार के समय सीजी बोर्ड के टापर बच्चों को बारी-बारी से सीएम के हेलिकाप्टर से सैर करवाई जाती थी। भूपेश की इस पोस्ट पर सरकार से से प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन बालोद प्रशासन ने टापर बच्चों को खुश कर दिया। उनके लिए हेलिकाप्टर का प्रबंध तो कर नहीं सकते, इसलिए बोटिंग का इंतजाम कर दिया और बच्चों को तांदुला जलाशय में भोजन करवाया और बोटिंग भी करवा दी।
छत्तीसगढ़ की सभी सरकारें बोर्ड के टापर बच्चों को एप्रिशिएट करने का कोई न कोई तरीका अपनाती रही हैं। पूर्व सीएम अजीत जोगी, डा. रमन सिंह और उसके बाद भूपेश बघेल ने भी ऐसा किया। भूपेश ने तो लगातार पांच साल तक टापर बच्चों को हेलिकाप्टर की सैर करवाई। इसे विपक्ष भले ही पब्लिसिटी स्टंट करार देता रहा, लेकिन इस स्टंट में भी ऐसे सैकड़ों बच्चों ने हेलिकाप्टर की सैर कर ली, जो अब न जाने कब ऐसी उड़ान भरेंगे। रिजल्ट जारी होते ही भूपेश ने सरकार को फिर याद दिलाया कि टापर बच्चे हेलिकाप्टर की सैर का इंतजार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक किसी जिले से यह सूचना नहीं आई है कि टापर बच्चों के लिए वहां के कलेक्टरों या प्रशासन ने कुछ किया हो, सिर्फ बालोद से आई है। वहां के कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अफसर टापर बच्चों को पिकनिक पर तांदुला बांध ले गए, लंच करवाया और बोटिंग भी करवाई। मीडिया ने पूछा तो टापर बच्चों ने इस तरह की पिकनिक भी खुशी भी जाहिर की।