आज की खबर

पीडिया में 9 बार हुई मुठभेड़, मारे गए माओवादियों से मिला राकेट लांचर और लेटेस्ट रायफलें

  • पीडिया में माओवादियों से मुठभेड़ के बाद मिले आटोमेटिक तथा देसी हथियार, बारूदी सुरंगों का साजो-सामान भी

बीजापुर के गंगालूर इलाके में शुक्रवार को हुए एनकाउंटर में मारे गए माओवादियों से राकेट लांचर के साथ-साथ आधुनिक आटोमेटिक और सामान्य रायफलें, गोला-बारूद, बारूदी सुरंगें बनाने का सामान और रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं मिली हैं। लेंगू, पापाराव और चैतू नाम के जिन कमांडरों के इस शिविर में होने की आशंका थी, फोर्स का अनुमान है कि वे मुठभेड़ के दौरान भाग निकले हैं।

मारे गए माओवादियों में कोई बड़ा कैडर का कमांडर नहीं, लेकिन अधिकांश ईनामी

मुठभेड़ के बाद फोर्स सभी शव लेकर बीजापुर पहुंच गई है। वहां मारे गए माओवादियों की पहचान की जा रही है, लेकिन यह स्पष्ट हो चुका है कि इनमें कोई बड़ा माओवादी नेता या कमांडर नहीं है। फोर्स ने पीडिया में माओवादियों द्वारा बनाए गए अस्थायी शिविर को तबाह कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक माओवादी वहीं दोबारा अपना मुख्यालय स्थापित करने की कोशिश में थे, क्योंकि तीन जिलों की सीमा में होने के कारण वे इसे सुरक्षित मान रहे थे और पहले भी लंबे समय तक यहीं से आपरेट कर चुके थे। जहां मुठभेड़ हुई थी, वहां और आसपास शनिवार को़ सुबह से और सघन हुई सर्चिंग में दूर-दूर तक खून के निशान मिले हैं, जिनसे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ माओवादी गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें साथी लेकर भाग निकले हैं। अफसरों के मुताबिक पीडिया में यूबीजीएल लांचर मिलना यह दर्शाता है कि माओवादियों की जिस कंपनी को फोर्स ने घेरा था, वह हमलावर कंपनी थी। मुठभेड़ में मारे गए सभी माओवादियों की पहचान दो-तीन घंटे में हो जाएगी।

सुबह 6 से शाम 5 बजे तक चली मुठभेड़, 9 बार हुआ फोर्स-नक्सलियों का सामना

बीजापुर से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार बड़े कमांडरों की मौजूदगी की सूचना पर फोर्स ने गुरुवार शाम से ही घेरा डाल दिया था। शुक्रवार को सुबह 6 बजे फोर्स आगे बढ़ी, तब मुठभेड़ शुरू हुई। फोर्स बढ़ती रही और गोलीबारी शाम 5 बजे तक चली। इस दौरान 9 जगह मुठभेड़ हुई। 12 माओवादियों के मारे जाने के अलावा इतने ही माओवादियों को गोली लगने का अनुमान है, लेकिन साथी उन्हें लेकर भागने में सफल रहे। इस दौरान 3 माओवादी घायल अवस्था में भी मिले हैं। एक ग्रामीण को भी क्रास फायरिंग में गोली लगी है, जिसका इलाज करवाया जा रहा है और वह खतरे से बाहर है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button