डा. कुरील वीसी बने तब कांग्रेस सरकार दुखी थी, अब भाजपा सरकार में हटाए गए, किसी मंत्री की नाराजगी…
प्रो कुरील की नियुक्ति से तब कांग्रेस दुखी थी, अब भाजपा सरकार में ऐसा क्या हुआ कि सीधे बाहर
कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल के दौरान दिसंबर 2021 में डा. रामशंकर कुरील को छत्तीसगढ़ में पहली बार हार्टीकल्चर एंड फारेस्टरी यूनिवर्सिटी (उद्यानिकी एवं वानिकी विवि) का कुलपति बनाया गया था। बताते हैं कि तब के सीएम भूपेश बघेल इस नियुक्ति से खुश नहीं थे क्योंकि इस विवि का मुख्यालय उनके विधानसभा क्षेत्र पाटन में है। बाद में डा. कुरील ने काम शुरू किया तो नाराजगी खत्म हो गई। चार माह पहले छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आई तो शिक्षा हल्के में यह बात फैली कि अब डा. कुरील लंबे समय तक बने रह सकते हैं। लेकिन यहां उलटा हो गया। जानकारों का दावा है कि एक प्रभावशाली मंत्री डा. कुरील से खुश नहीं थे। यही नाराजगी उन्हें भारी पड़ गई। शुक्रवार को डा. कुरील को अचानक हटा दिया गया। राजभवन से उन्हें हटाने तथा रायपुर कमिश्नर संजय अलंग को चार्ज लेने के लिए कहा गया। अलंग ने भी बिना एक घंटा गंवाए, कार्यालयीन समय में ही चार्ज भी ले लिया।
डा. कुरील को हटाना चुनाव के तुरंत बाद पहला ताबड़तोड़ फेरबदल
उद्यानिकी एवं वानिकी विवि में कुलपति डा. कुरील को हटाने के मामले को छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद का ताबड़तोड़ तरीके से हुआ फेरबदल माना जा रहा है। जानकारों के अनुसार छत्तीसगढ़ के किसी विश्वविद्यालय में अब तक नहीं हुआ कि राजभवन से किसी कुलपति को हटाने का आदेश जारी हुआ और उसी दिन, कुछ घंटे के भीतर अफसर ने कुलपति का चार्ज भी ले लिया हो। राजभवन से शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 की धारा 17 अंतर्गत डॉ. रामशंकर कुरील को महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन-दुर्ग के कुलपति पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया। यही नहीं, विवि अधिनियम, 2019 की धारा 14(7) के तहत संभागायुक्त, रायपुर संभाग, रायपुर को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक विवि के कुलपति के तौर पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। आदेश जारी होने के कुछ घंटे के भीतर यानी शुक्रवार को कार्यालयीन समय में कमिश्नर अलंग ने कुलपति पद का चार्ज लेकर पूरी तरह डा. कुरील की छुट्टी कर दी। इस बारे में द स्तंभ ने डा. कुरील से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए।
कई विवि के कुलपति रह चुके थे डा. कुरील, तगड़ा एकेडमिक करियर
हार्टीकल्चर यूनिवर्सिटी पाटन के कुलपति पद से हटाए गए डा. रामशंकर कुरील का तगड़ा एकेडमिक करियर रहा है। वे यहां 1 दिसंबर 2021 को नियुक्त होने से पहले बिरसा मुंडा विश्वविद्यालय, आचार्य नरेंद्र देव विवि अयोध्या के कुलपति रह चुके थे। यही नहीं, डा. पीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विवि इंदौर के फाउंडर वाइस चांसलर भी थे।