सीएम साय का भूपेश और महंत पर बड़ा हमला, जानिए क्या कहा दोनों के बारे में

- छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होते ही सीएम विष्णुदेव साय की स्टार प्रचारक की भूमिका शुरू हो गई। बुधवार को उन्होंने ओड़िशा के कोरापुट और नवरंगपुर में सभाएं लीं तथा पीएम मोदी के पक्ष में मतदान की अपील की।
छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए मतदान हो चुका और अगले 28 दिन तक उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम पर बंद रहेगा। इस दौरान दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे के साथ आरोप-प्रत्यारोप किए, लेकिन सीएम विष्णुदेव साय की भाषा मर्यादित बनी रही। बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हमने अपना पूरा अभियान विकसित भारत के विजन पर चलाया। जबकि कांग्रेस का अभियान पूरी तरह झूठ और बदजुबानी पर फोकस रहा। संविधान और आरक्षण को लेकर कांग्रेस लगातार भ्रम फैलाते रहे। दूसरी ओर, डा. चरणदास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बदजुबानी करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। सीएम साय ने दावा किया कि कांग्रेसियों से जितना कीचड़ फैलाया है, कमल उतना ही खिलेगा और हम छत्तीसगढ़ में पूरी 11 सीटें जीतने जा रहे हैं।
सीएम साय ने सोशल मीडिया पर लिखा- जहां भाजपा का पूरा चुनाव अभियान ‘विकसित भारत’ के विजन पर था, वहीं मुद्दाविहीन कांग्रेस, खासकर भूपेशजी और महंतजी जैसे नेताओं ने सिर्फ झूठ और बदजुबानी को ही ध्येय बना लिया था। इन लोगों ने संविधान और आरक्षण पर लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश की। लगातार फर्जी वीडियो वायरल किए। यहां तक कि ‘मोदी की गारंटी’ के तहत हमारी सरकार जितनी योजनाएं चला रही हैं, उन सबके बारे में बंद होने की झूठी अफवाहें फैलाते रहे। उनकी नफरत का यह हाल था कि आदिवासियों के खान-पान को लेकर भी टिप्पणियां की गईं। सीएम साय ने कहा कि संतोष की बात यह है कि जितना ये कीचड़ फैलाते गये, कमल उतना ही खिलता गया। मतदान के बाद तीन बातें बिलकुल साफ हो गई हैं। पहला, पीएम मोदी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। दूसरा, छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी अंतर से विजयी होंगे और तीसरा, भरोसे के संकट से जूझ रही कांग्रेस की विश्वसनीयता इस चुनाव के बाद से पूरी तरह खत्म हो जाएगी।