पीएटी समेत कई परीक्षाएं 16 के बजाय 9 जून को, पीईटी 13 और प्रीबीएड की तिथि 30 जून
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने आने वाले दिनों में होने वाली कई प्रवेश परीक्षाओं और पात्रता परीक्षाओं की तारीख बदल दी है। केंद्रीय स्तर की परीक्षाओं की तारीखें घोषित होने की वजह से इस आधार पर यहां की परीक्षाओं की तिथि बदली गई है। व्यापमं से जारी बयान के मुताबिक पीएटी/पीवीपीटी. बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा और फिशरी विज्ञान में डिप्लोम के आलावा प्री-बीएबीएड और प्री-बीएससी बीएड की परीक्षाएं अब 9 जून 2024 को होगी। पूर्व में इन परीक्षाओं के लिए 16 जून की तिथि निर्धारित की गई थी, जिन्हें बदला गया है। इसी तरह, 7 जुलाई को होने वाली बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंगकी परीक्षा 14 जुलाई 2024 को ली जाएंगी।
व्यापमं ने पीईटी, प्रीएमसीए तथा पीपीएचटी समेत अन्य परीक्षाओं का अपडेट कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। इसके मुताबिक पीईटी-2024, प्रीएमसीए-2024 एवं पीपीएचटी-2024 की परीक्षा 13 जून को ली जाएगी। यही नहीं, पीपीटी 2024, टीईटी-2024 पात्रता परीक्षा 23 जून को और प्रीबीएड-2024 तथा प्रीडीएलएड -2024 की परीक्षा 30 जून को होंगी।