राजनांदगांव समेत 3 सीटों पर बड़े इलाके में दोपहर में ही बंद कर दिया जाएगा मतदान
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को तीन सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में होगी। तीनों सीटों पर अधिकांश जगह सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने तीनों ही सीटों पर कई जगह मतदान दोपहर 3 बजे खत्म करने के लिए कहा है। राजनांदगांव के विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर के सभी बूथ में दोपहर 3 बजे मतदान बंद कर दिया जाएगा। इसी तरह, महासमुंद के बिंद्रानवागढ़ इलाके के 9 बूथ में दोपहर में मतदान बंद किया जाएगा। कांकेर के बड़े हिस्से में मतदान दोपहर तक ही चलेगा। यहां की अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल विधानसभा सीटों के पूरे बूथ में मतदान सुबह 7 बजे शुरू तो होगा लेकिन दोपहर 3 बजे बंद कर दिया जाएगा। इन इलाकों में मतदान दोपहर में ही बंद करने की एक ही वजह है, वह है नक्सल खतरा। आयोग चाहता है कि यहां के मतदान कर्मी अंधेरा होने से पहले तक ईवीएम समेत निर्वाचन सामग्री लेकर मुख्यालय या नजदीकी शहर तक पहुंच जाएं।