आज की खबर

उरकुरा, भिलाई, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर और अंबिकापुर अमृत स्टेशनों का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन… सीएम साय कार्यक्रम में शामिल, देशभर में ऐसे सिर्फ 103 स्टेशन

केंद्र सरकार के अमृत भारत स्टेशन प्रोजेक्ट में शामिल छत्तीसगढ़ के उरकुरा, भिलाई, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर और अंबिकापुर समेत देशभर में 103 अमृत स्टेशनों का पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअली उद्घाटन कर दिया। इन स्टेशनों का विश्वस्तर पर अपग्रेडेशन किया जा रहा है। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय अंबिकापुर स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पांच स्टेशनों को इस योजना के शुरुआती चरण में शामिल करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कुल 1337 स्टेशनों को शामिल किया गया है। इसमें 103 अमृत स्टेशनों का आज लोकार्पण किया गया, जिनमें कई आधुनिक सुविधाएं बनाई गई हैं। इन स्टेशनों में स्थानीय लोककला, संस्कृति और परंपराओं को भी डिज़ाइन में शामिल किया गया है। इनमें भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक साज-सज्जा, हाईमास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मॉर्डन टॉयलेट, दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप, प्लेटफॉर्म शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के जिन अमृत स्टेशनों का उद्घाटन हुआ उनमें बिलासपुर मंडल का अम्बिकापुर स्टेशन, रायपुर मंडल का उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर स्टेशन तथा नागपुर मंडल का डोंगरगढ़ स्टेशन शामिल हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल सीएम साय ने कहा कि आदिवासी बहुल सरगुजा जिले का मुख्यालय अंबिकापुर सहित छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन अब रेल्वे मानचित्र में प्रमुख स्टेशन के रूप में शामिल हो गए हैं। अंबिकापुर के कार्यक्रम में मंत्रियों में रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद चिंतामणि महाराज और चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन समेत कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button