The Stambh Breaking: छत्तीसगढ़ पुलिस में शनिवार की छुट्टी खत्म… डीजीपी गौतम के निर्देश- जरूरी काम हो तो शनिवार को भी PHQ में वर्किंग… एडीजी प्रशासन ने निकाला सर्कुलर

मंत्रालय समेत प्रशासनिक अमला और सरकारी विभाग भले ही सैटरडे की छुट्टियाँ एंजॉय कर रहे हों, पर पुलिस महकमे में शनिवार की छुट्टी खत्म हो गई है। डीजीपी अरुणदेव गौतम ने पुलिस मुख्यालय के तमाम आला अफसरों से कहा है कि पुलिस का काम बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील है। इसलिए ज़रूरी कार्यों के लिए शनिवार को पुलिस मुख्यालय की सभी शाखाओं के अफसर-कर्मचारियों को शनिवार को भी आना चाहिए। इसके बाद 20 मई को एडीजी प्रशासन ने सभी एडीजी के लिए शनिवार को सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
पुलिस महकमे में शनिवार की छुट्टी ख़त्म होने की यह ख़बर मंत्रालय तथा अन्य सरकारी विभागों में भी तेज़ी से फैली है और यह आशंका गहराने लगी है कि पहले मंत्रालय और एचओडी दफ्तरों और फिर धीरे-धीरे सभी विभागों में सैटरडे की छुट्टी खतरे में आने वाली है। यहाँ बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए वीक में फाइव डेज वर्किंग चल रही है, लेकिन लगभग सभी आईएएस, आईपीएस और सारे विभागाध्यक्ष शनिवार को भी ऑफिस आ ही रहे हैं। कुछ अफसर और राजनीतिज्ञ भी फाइव डेज वीक के खिलाफ हैं। उनका मानना है कि शुक्रवार को दोपहर तक अगर आम लोगों का काम नहीं हो पाया तो वह काम सीधे मंडे के लिए पेंडिंग हो जाता है। ऐसे में कलेक्ट्रेट समेत सारे पब्लिक ओरिएंटेड ऑफिस शनिवार को भी खुलें तो आम लोगों को आसानी होगी।