यूनिफाइड कमांडः सीमावर्ती राज्यों से जुड़े रास्तों की अब कड़ी सुरक्षा- सीएम साय
बैठक में गृहमंत्री शर्मा के साथ सीएम अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद

बस्तर में माओवादियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बनाए गए यूनिफाइड कमांड की शुक्रवार को हुई बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने फोर्स की पीठ थपथपाई और घोषणा की कि फोर्स के समन्वय और ताकतवर अभियानों से माओवादी गतिविधियों में काफी कमी आई है। ृउन्होंने कहा कि बस्तर में माओवाद के निर्मूलन के साथ-साथ कुछ और चीजें जरूरी हैं। पूरे इलाके को शेष प्रदेश से जोड़ने के लिए तेजी से सड़कें और पुल-पुलिया बनाई जाएं। साथ ही, सीमावर्ती नक्सल प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और ओड़िशा आदि से जुड़े सभी मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाए जाने की जरूरत है।
यूनिफाइड कमांड की बैठक में सीएम साय विकास पर ज्यादा फोकस रहे। उन्होंने कहा कि स्कूल समेत ऐसे सरकारी भवनों का तेजी से निर्माण किया जाए, जिनका सरोकार सीधे बस्तर के आम लोगों से है। फोर्स को मजबूत बनाने के लिए उनके कैंप और थानों में सुविधाएं बढ़ाई जाएं। सीएम साय ने कहा कि नियद नेल्लानर (आपका आदर्श गांव) योजना पर भी बस्तर के प्रशासनिक अमले का फोकस बना रहना चाहिए।
जंगल से इंटेलिजेंस इनपुट और बेहतर हों
यूनिफाइड कमांड की बैठक में गृहमंत्री विजय शर्मा, चीफ सेक्रेटरी आईएएस अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ पुलिस और प्रदेश की सभी निर्माण तथा डेवलपमेंट एजेंसियों के अफसर मौजूद थे। यूनिफाइड कमांड के गठन का उद्देश्य ही यही है कि फोर्स की कार्रवाई के साथ-साथ बस्तर में विकास तथा जनसरोकार से जुड़े कार्यों की एक साथ समीक्षा होती रहे। सीएम साय ने बैठक में केंद्रीय और राज्य सुरक्षाबलों के बीच समन्वय के साथ चल रहे सघन सर्चिंग अभियानों की तारीफ की। इंटेलिजेंस अफसरों को उन्होंने ताकीद की कि जंगल के भीतर से इंटेलिजेंस इनपुट और बेहतर आने चाहिए।