पिच समझ ली, अब बैटिंग… सीएम साय ने फ्रंटफुट पर लिया डिफेंसिव स्ट्रोक… जांजगीर में लोकार्पण से पहले ऐसे जांचा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को

सीएम विष्णुदेव साय की यह पहली तस्वीर है, जिसमें उन्होंने बैट थामा हुआ है और सामने से गेंद अपने करीब आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि स्ट्रोक ले सकें। यह तस्वीर जांजगीर-चांपा में सोमवार को 3 करोड़ रुपए के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ली गई है, जिसका सीएम विष्णुदेव साय ने लोकार्पण किया है। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स उपयोगी हो, इसलिए उन्होंने वहां मौजूद हर सुविधा की ग्राउंंड में जाकर पड़ताल की है। इसी के साथ जांजगीर-चांपा अब उन शहरों में शामिल हो गया है, जहां खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधा है।
सीएम साय ने जांजगीर-चांपा में जिस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भीड़भरे समारोह में लोकार्पण किया, उसमें क्रिकेट, फुटबॉल, रनिंग ट्रैक, स्केटिंग, बास्केटबॉल, बॉलीबॉल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस जैसे कई खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। यही नहीं, खिलाड़ियों के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। यहां बॉक्स क्रिकेट की सुविधा के साथ ही फुटबाल ग्राऊंड के लिए स्पेशल घास का मैदान तैयार किया गया है। इसके अलावा एथलेटिक प्रतियोगिताओं के लिए शानदार रनिंग ट्रैक भी है। सीएम साय ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण से अंचल के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा संवारने का अवसर मिलेगा। यही नहीं, उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका भी मिलेगा।
आफ स्पिन को आगे आकर आराम से पुश किया
इसके बाद खिलाड़ियों ने सीएम साय से आग्रह किया कि वे भी खेल में अपना कौशल दिखाएं। सीएम ने क्रिकेट को चुनाव और बाक्स क्रिकेट पिच पर बल्ला थामकर खड़े हो गए। उन्हें आफ स्पिन फेंकी, जिसे आगे आकर सीएम साय ने एक्सट्रा कवर की तरफ पुश किया। खिलाड़ियों ने उन्हें ग्रीटिंग कार्ड और गुलाब का फूल भेंट कर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को नई सुविधा देने के लिए उनका आभार जताया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय जांजगीर के छात्र प्रसिद्ध शर्मा ने सीएम का चित्र भेंट किया, जो उसने खुद बनाया था। इस दौरान जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।