आज की खबर

रायपुर में 77 लाख का शेयर स्कैम… आईजी अमरेश की निगरानी में 5 ठगों को साइबर पुलिस ने राजस्थान में दबोचा… दर्जनों खातों में जमा करवाई थी रकम

शेयर ट्रेडिंग करने वाले राजधानी के कई लोगों से करोड़ रुपए की ठगी करनेवाले सायबर धोखेबाजों की शामत आ गई है। आईजी अमरेश मिश्रा की निगरानी में साइबर पुलिस ने राजस्थान के 5 और शेयर ट्रेडिंग ठगों को दबोच लिया है। इन लोगों ने विधानसभा इलाके के एक कारोबारी को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर तगड़ी चपत लगाई थी। उनसे अलग-अलग दर्जनों खातों में 77 लाख रुपए जमा करवा लिए, फिर गायब हो गए। इस मामले में साइबर पुलिस के पास केवल कुछ वाट्सएप तथा अन्य एप के नंबर थे, जो एंड टू एंड एनक्रिप्टेड रहते हैं। फिर भी साइबर पुलिस इन नंबरों का एनलिसिस करती हुई जयपुर और अजमेर तक पहुंची और सभी ठग दबोच लिए गए।

साइबर पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में अजमेर का सुरेश गुर्जर, अजमेर का ही ओमप्रकाश सेन और यहीं का सांवरलाल, जयपुर का बृजेश पटेल और भीलवाड़ा का अभिषेक जैन हैं। सभी ने फेक आईडी के साथ कारोबारी को अपने चंगुल में लिया और कुछ मुनाफा दिखाकर उसे धीरे-धीरे 77 लाख रुपए से उतार दिया। जब सभी ठगों ने संपर्क खत्म कर दिया, तब कारोबारी ने विधानसभा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। साइबर पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन करते हुए आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी इकट्ठा की गई। यह खुलासा तभी हुआ कि आरोपियों ने विभिन्न बैंकों में अलग अलग नाम से खाता खुलवाए। कुछ के खाते उधार भी लिए। फिर रायपुर के कारोबारी से इन खातों में रकम ली गई और उन्हें तुरंत निकाला जाता रहा। सभी खातों तथा आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा लिया जा रहा है। पांचों ठगों को सोमवार को रायपुर में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button