आज की खबर

अपराध पर चौतरफा वार… बीजापुर में ठेकेदार पर जीएसटी छापे में 2 करोड़ का घोटाला उजागर… गाड़ियां-कपड़ों से टैक्स चोरी की साजिश

बीजापुर में पत्रकार की हत्या के आरोपी ठेकेदार के यहां जीएसटी ने 27 दिसंबर को छापा मारा था। दस्तावेजों के इन्वेस्टिगेशन के बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने मेसर्स सुरेश चंद्राकर नाम की ठेका कंपनी में 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला पकड़ लिया है। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर जीएसटी चोरी रोकने के लिए प्रदेशभर में छापे मारे जा रहे हैं, बीजापुर के ठेकेदार पर छापा उसी सिलसिले में मारा गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस ठेकेदार फर्म ने 2 करोड़ रुपए से अधिक की अपात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया है। अभी इसकी विस्तृत जांच चल रही है।

मंत्री चौधरी ने बताया कि राज्य वाणिज्यिक कर विभाग की जांच में पाया गया है कि फर्म ने विगत वर्षों में पात्रता से अधिक आईटीसी दावे किए थे, जिनकी पहचान की जा चुकी है। वाहनों और कपड़ों जैसी अपात्र वस्तुओं पर भी फर्म ने आईटीसी का दावा किया है। यह जीएसटी प्रावधानों के खिलाफ है। इसके अलावा फर्म के दफ्तर तथा अन्य व्यावसायिक स्थलों पर की गई जांच में जरूरी रिकॉर्ड और चालान अधूरे पाए गए हैं। सीमेंट और सरिया की खरीदी दिखाकर बड़ी राशि का इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया गया है। लेकिन उस अनुपात में बिटूमिन खरीदी नहीं दर्शाई गई है। विक्रेता ने पूर्व की विसंगतियों को पहले स्वीकार करते हुए 30 दिसंबर 2024 को 30 लाख रूपए का टैक्स अदा किया था। इसके बाद भी अन्य भुगतान दस्तावेजों के सत्यापन के बाद भी लंबित हैं। विभाग द्वारा जीएसटी रिटर्न और बैंक विवरणों के मिलान सहित रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि ठेकेदार की टैक्स चोरी पकड़ी जा सके और फाइनल लाएबिलिटी तय की जा सके। उल्लेखनीय है कि जीएसटी अपवंचन के मामलों में मिल रही शिकायतों के मद्देनजर राज्य में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर वाणिज्यिक फर्माें की जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button