राजधानी समेत शहरों में मेयर के लिए आरक्षण कल सुबह 10.30 बजे, नगरपालिका अध्यक्ष 11 बजे, नगर पंचायत अध्यक्ष 12 बजे से

नगरीय निकाय चुनाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली आरक्षण प्रक्रिया कल, 7 जनवरी को राजधानी रायपुर में की जाएगी। प्रक्रिया राजधानी के दीनदयाल आडिटोरियम में सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगी और लंच टाइम तक पूरी कर ली जाएगी। आरक्षण के लिए नगरीय प्रशासन विभाग के डायरेक्टर मौजूद रहेंगे। शासन की ओर से आरक्षण प्रक्रिया का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। इसके मुताबिक रायपुर समेत प्रदेश के 10 नगर निगमों के मेयर के लिए आरक्षण सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। इससे तय हो जाएगा कि रायपुर में मेयर का चुनाव किस वर्ग की महिलाएं या पुरुष लड़ सकते हैं। इसी तरह, प्रदेश की सभी नगरपालिकाओं के अध्यक्षों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई और लगभग एक घंटे में पूरी हो जाएगी। इसके बाद नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए भी आरक्षण होगा, जो लगभग दो घंटे चल सकता है।
आपको बता दें कि शासन की ओर से नगरीय निकाय चुनाव के लिए यह आखिरी प्रक्रिया होगी। निर्वाचन आयोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया कर रहा है, जो 15 जनवरी को पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद केवल चुनाव की घोषणा ही बचेगी। इसीलिए माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक शहरी निकायों में मेयर और पार्षदों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है और फरवरी अंत या मार्च तक चुनाव करवाए जा सकते हैं। बहरहाल, आरक्षण की सूचना जारी करते हुए नगरीय प्रशासन विभाग ने कहा है कि आरक्षण की कार्यवाही के अवलोकन के लिए इच्छुक व्यक्ति कल, मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साइंस कालेज मैदान के पास उपस्थित रह सकते हैं। बता दें कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में प्रदेश में होने वाले नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत पदों के आरक्षण की कार्यवाही की जा रही है। पार्षदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पहले ही कलेक्टर पूरी कर चुके हैं और सूची नगरीय प्रशासन विभाग को भेजी जा चुकी है।