Inside Story… बीजापुर मर्डर का आरोपी सिंकदराबाद-हैदराबाद में… उसके चालू मोबाइल घूमते रहे तेलंगाना बार्डर पर… ATS ने पकड़ ली चाल, तब फंसा ठेकेदार

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार 48 घंटे के भीतर पुलिस की गिरफ्त में आ तो गया, लेकिन यह इतना आसान नहीं था। ठेकेदार चंद्रकार इतना शातिर था कि भागते समय तो उसने अपने मोबाइल बंद रखे थे, लेकिन जब वे आन हुए, उनकी लोकेशन लगातार तेलंगाना बार्डर पर मिल रही थी। जबकि ठेकेदार सिंकदराबाद से हैदराबाद के बीच मूव कर रहा था। उसके ड्राइवर वगैरह के फोन भी बंद थे। लेकिन आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस पिछले कुछ समय से साइबर मामलों में खासी एक्सपर्ट हो चुकी है। यहां की कई एजेंसियों के पास पुलिस के ही साइबर एक्सपर्ट इतने तेज हैं कि मोबाइल चालू रहे या बंद, जिसे ढूंढ रहे हैं, उस तक पहुंच ही जाते हैं। इन्हीं एजेंसियों में एक है एंटी टेररिस्ट स्कवाड यानी एटीएस। ठेकेदार चंद्रकार के मोबाइल लेकर एक-दो लोग फोर्स को गुमराह करने के लिए बीजापुर से तेलंगाना सीमा पर घूमते रहे। बीजापुर पुलिस के पास वारंगल से लेकर अलग-अलग जगह का लोकेशन मिलता रहा, लेकिन वहां आरोपी का सुराग नहीं मिला।
इस बीच, डीजीपी अशोक जुनेजा ने रायपुर में बैठी पुलिस की सारी एजेंसियों को एलर्ट किया और उन्हें ठेकेदार की सही लोकेशन निकालने में लगा दिया। एटीएस के साइबर विशेषज्ञों ने इसके बाद ठेकेदार तथा उससे संबंधित लोगों के सैकड़ों नंबरों का गहन एनलिसिस किया। इस एनलिसिस में वारंगल एक प्वाइंट मिला। वहां के कुछ नंबरों के साथ एटीएस ने इतना तगड़ा इन्वेस्टिगेशन किया कि कुछ घंटे में बीजापुर एसआईटी को यहां से खबर भेज दी गई कि आरोपी के मोबाइल के लोकेशन फर्जी हैं। उसके मोबाइल कोई व्यक्ति लेकर तेलंगाना बार्डर पर है, जबकि खुद ठेकेदार चंद्रकार का मूवमेंट इस वक्त हैदराबाद में दिख रहा है। लगभग ठीक लोकेशन मिलने के बाद एसआईटी ने धावा बोला और चंद्रकार वहां मिल भी गया। इस इन्वेस्टिगेशन ने छत्तीसगढ़ पुलिस के फोन रिकार्ड एनलिसिस में श्रेष्ठता सिद्ध की है। इन्वेस्टिगेशन ने यह संकेत भी दिए हैं कि आरोपी अपना मोबाइल बंद रखे, चालू रखे या उसके जरिए गुमराह करने की कोशिश करते रहे. वह कोई न कोई ऐसा वीक प्वाइंट जरूर छोड़ता है, जो छत्तीसगढ़ की साइबर पुलिस, एटीएस, एसआईबी और इंटेलिजेंस से लेकर क्राइम ब्रांच तक के एक्सपर्ट पकड़ने में कामयाब हो रहे हैं और आरोपी को फरार होने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं।