बीजापुर में नक्सलियों ने फोर्स की गाड़ी उड़ाई… धमाके से रोड पर 10 फीट गड्ढा, 9 जवान शहीद… सीएम साय बोले- लड़ाई जारी रहेगी

बस्तर में लंबे समय बाद नक्सलियों ने सोमवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दोपहर करीब सवा 2 बजे इंद्रावती रिजर्व इलाके में कुटरू से बेदरे जाने वाली सड़क पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग के जबर्दस्त धमाके से सुरक्षाबलों की गाड़ी उड़ा दी। इस वारदात में 9 जवान शहीद हो गए, जिनमें डीआरजी के आठ सिपाही तथा एक ड्राइवर शामिल है। धमाका इतना ताकतवार था कि सड़क पर 10 फीट गहरा गड्ढा हुआ और गाड़ी के टुकड़े 25 फीट ऊंचे पेड़ों पर भी मिले। धमाके में शहीद जवानों के क्षतविक्षत शव और हथियार मौके पर मिल गए हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने इस वारदात को कायराना हरकत करार दिया और कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई उनके खात्मे तक जारी रहेगी तथा जरूरत पड़ने पर और तेज की जाएगी।
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने वारदात की पुष्टि की है। यह भी स्पष्ट हो गया है कि नक्सलियों ने जिस वाहन को उड़ाया, उनमें 8 जवान और एक ड्राइवर ही थे तथा कोई नहीं बचा। जवान नारायणपुर और बीजापुर के बार्डर के पास गश्त करके लौट रहे थे। फोर्स जैसे ही कुटरू से बेदरे की ओर बढ़ी, अम्बेली गांव के पास नक्सलियों ने बारूदी धमाका किया। सुरक्षाबलों की एक गाड़ी धमाके की चपेट में आ गई और इसमें सवार सभी लोग शहीद हो गए। गश्त कर रही संयुक्त पार्टी में चल रही फोर्स ने शहीद जवानों के शव को एक जगह रखा। धमाके से जवानों के हथियार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन सूत्रों के अनुसार सभी हथियार रिकवर कर लिए गए हैं। धमाके के बाद नक्सली भाग निकले।
हताश नक्सलियों की कायराना हरकतः सीएम साय
इधर, महासमुंद में एक कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर में चल रहे फोर्स के अभियानों से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजन के साथ हैं। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिजन को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। सीएम साय ने कह9ा कि जवानों की शहाद व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।