आज की खबर

घर में घुसे चोरों ने सराफा कारोबारी को मार डाला… कार, जेवर लूटकर भाग निकले

कोरबा की लालूराम कालोनी में रविवार रात 10 बजे सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी गई। अब तक जो जानकारी आई है, उसके मुताबिक रात 9 बजे के बाद कारोबारी सोनी के निवास पर कुछ चोर घुसे और घर के बाहर खड़ी उनकी कार चुराने की कोशिश की गई। इस बीच सोनी बाहर निकल गए और संभवतः चोरों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान सोनी पर जानलेवा हमला किया गया, इसके बाद चोर उनकी कार तथा जेवर लेकर भाग निकले। एक जानकारी यह भी आ रही है कि चोर उनके घर में घुसे और वारदात के दौरान सोनी उठ गए। उन्होंने चोरों को रोकने की कोशिश की, तब उन पर हमला हुआ। फिर चोर जेवरात और बाहर खड़ी कार लेकर भाग निकले। बहरहाल, हमले में बुरी तरह घायल सराफा कारोबारी सोनी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दौरान अस्पताल और घर में बड़ी संख्या में सोनी के रिश्तेदार तथा जानने वाले पहुंच गए। इस वजह से अस्पताल तथा उनके निवास पर काफी फोर्स लगाई गई तथा एसपी भी मौके पर पहुंच गए। गोपाल राय सोनी की कोरबा में अमृता ज्वेलर्स के नाम से शाप है। निवास ट्रांसपोर्ट नगर से लगे इलाके में है, जहां कारोबारी पर जानलेवा हमला हुआ। सोमवार को सुबह बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला भी सराफा कारोबारी के निवास पर पहुंचे और अफसरों को इन्वेस्टिगेशन की टिप्स दीं। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button