आज की खबर

पत्रकार की हत्या का आरोपी ठेकेदार सुरेश-पत्नी हैदराबाद से गिरफ्तार… एसआईटी लेकर आ रही है… वारदात के बाद रायपुर होकर भागे थे ?

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार को एसआईटी ने रविवार को देर रात हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है। ठेकेदार के साथ पुलिस ने उसकी पत्नी को भी अरेस्ट किया है। उसे भी वारदात में आरोपी बनाया गया है। अभी यह साफ नहीं है कि हत्या में उसका क्या इन्वाल्वमेंट था। ऐसी चर्चा थी कि हत्या के बाद ठेकेदार सुरेश चंद्रकार परिवार के साथ अपनी एसयूवी से रायपुर आया, फिर यहां एयरपोर्ट पर अपनी कार छोड़कर फ्लाइट से हैदराबाद चला गया। उससे पूछताछ के बाद ही इस तरह की चर्चाएं पुष्ट हो पाएंगी।

सुरेश चंद्रकार के भाई और एक रिश्तेदार को भी हैदराबाद से ही पकड़ा गया था। तब यह कहा गया था कि पूरा परिवार दुबई भागने की तैयारी में था। लेकिन ऐसा होने से पहले पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव ठेकेदार के बैडमिंटन कोर्ट के टैंक में मिल गया और पुलिस एक्टिव हो गई। ठेकेदार की गिरफ्तारी मयंक गुर्जर के नेतृत्व में बनी एसआईटी ने की है। हैदराबाद में उससे रातभर पूछताछ हुई है और उसे तथा पत्नी को बीजापुर लाया जा रहा है। आरोपियों को लेकर एसआईटी के दोपहर तक पहुंचने की संभावना है। इधर, हत्या के आरोपी ठेकेदार की अवैध प्रापर्टी पर सरकारी बुलडोजर रविवार को भी गरजे हैं। माना जा रहा है कि तमाम बैंक खाते होल्ड करने की वजह से वह दुबई भागने में कामयाब नहीं हो पाया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button