आज की खबर

कांग्रेस की अग्रिम पंक्ति से टीएस सिंहदेव आउट? कल सुबह पायलट के साथ बैज-भूपेश-महंत होंगे… पीसीसी की रिलीज़ में टीएस का नाम नहीं

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर आए हुए हैं और कल जाएंगे। उनके स्वागत के बाद दोपहर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के हवाले से कही गई एक बात की कांग्रेस में जमकर चर्चा रही। दरअसल भूपेश ने पार्टी के कुछ नेताओं पर ये कहकर हमला किया कि वे सरकार के ख़िलाफ़ कम बोलते हैं और सीएम के विरोध में बयान नहीं आता। इस हमले के बाद पार्टी में डॉ रमन वाली 15 साल की सरकार के दौरान कुछ कांग्रेस नेताओं पर लगे इस तरह के आरोप चर्चा में आ गए हैं। इस बीच, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कल, मंगलवार को सुबह राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस लेने वाले हैं। प्रदेश कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया ग्रुप में सूचना दी है की पायलट के साथ इस कांफ्रेंस में दीपक बैज, भूपेश बघेल और डॉ चरणदास महंत रहेंगे। इस प्रेस रिलीज़ में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का नाम नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि वे कल राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस में रहेंगे या नहीं।

PCC की ओर से जारी सूचना का स्क्रीनशॉट 👇

Screenshot

कांग्रेस के जानकारो के मुताबिक सचिन पायलट की प्रेस कांफ्रेंस में तीन नेताओं का नाम दिया गया और टीएस का नाम नहीं है, इससे तीन तरह की बातें आ रही हैं।

पहली, कांग्रेस कि अग्रिम पंक्ति के नेताओं में शायद अब अब टीएस बाबा गिनती से बाहर कर दिए गए हैं।

दूसरी, नाम नहीं है तो क्या हुआ, अन्य नेताओं की तरह वे भी प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होंगे।

और तीसरी बात ख़ुद सचिन पायलट कह सकते हैं कि टीएस हमारे वरिष्ठ नेता हैं, पीसीसी की रिलीज़ में उनका नाम नहीं होना माइनर टंकण त्रुटि है, मीडिया की आदत ही कांग्रेस की बातों को तोड़ मरोड़कर पेश करने की है।

प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी की एकजुटता, मिलकर सरकार के ख़िलाफ़ मुद्दों को आक्रामक तरीके से उठाने तथा कुछ अभियानों पर बात होगी। भूपेश का कुछ नेताओं पर आक्रमण या टीएस सिंहदेव को लेकर पक्के जवाब मिलना मुश्किल है, ऐसा जानकार कहते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button