रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 7 जुलाई को आएंगे… साइंस कॉलेज मैदान पर किसान जवान संविधान जनसभा… बैज, भूपेश, महंत, टीएस की मौजूदगी में पायलट का ऐलान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस 7 जुलाई को किसान जवान संविधान जनसभा करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस जनसभा को संबोधित करने के लिए आएंगे। यह घोषणा छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट ने राजीव भवन में मंगलवार को सुबह हुई भीड़भरी प्रेस कांफ्रेंस में की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, पूरे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद समेत पार्टी के अधिकांश नेता मौजूद थे।
प्रदेश प्रभारी पायलट ने बताया कि उन्होंने प्रमुख नेताओं के साथ 7 जुलाई को होने वाली जनसभा के लिए रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान का चयन किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की मौजूदगी में जनसभा सुबह 11 बजे शुरू होगी और दोपहर बाद तक चलेगी। इस जनसभा में प्रदेशभर के कोब्रेस नेता-कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। जनसभा में कांग्रेस नेता भाजपा सरकार की कथित नाकामी को रेखांकित करेंगे और कांग्रेस के प्रति भरोसा बढ़ने के कारणों पर बात करेंगे।