आज की खबर

रायपुर स्टील ट्रंक मर्डर: मारे गए युवक की पहचान… संदेही वकील और पत्नी दिल्ली एयरपोर्ट पर अरेस्ट… हत्या में कुछ सहयोगी भी- SSP डॉ लाल उमेद

राजधानी रायपुर में सोमवार को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी इलाके में स्टील ट्रंक के भीतर सूटकेस में सीमेंट में जमकर रखी गई लाश की गुत्थी रायपुर पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। ट्रंक में जिस युवक का शव मिला, उसकी पहचान किशोर पैकरा के रूप में की गई हैं। ट्रंक मिलने के कुछ घंटे के भीतर दिल्ली एयरपोर्ट पर रायपुर पुलिस और सीआईएसएफ ने संदेही पति-पत्नी को कस्टडी में ले लिया है। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी को हिरासत में लिया गया है। अंकित पेशे से वकील है।

Screenshot

वारदात में इस्तेमाल ट्रंक सोमवार को ही सुबह गोलबाजार से खरीदा गया था। इस ट्रंक को आल्टो कार में इंद्रप्रस्थ तक ल जाने के कई फुटेज पुलिस को मिल गए हैं। कार के साथ ई स्कूटर चलती युवती भी हर फुटेज में है। एएसपी डीआर पोर्ते के साथ मीडिया को एसएसपी डॉ लाल उमेद ने कहा कि किशोर पैकरा का मर्डर कब और क्यों किया गया, कितने लोगों ने मिलकर मारा… इन सभी सवालों के जवाब अगले कुछ घंटे में मिल जाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button