अमित शाह ने वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक ली… सीएम साय के साथ सीएम योगी, सीएम यादव और सीएम धामी शरीक… राज्यों में समन्वय, सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर मंथन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा शासित चार प्रमुख राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आज वाराणसी में हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25 वीं बैठक में कई अहम मुद्दों पर मंथन किया है। बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम मोहन यादव और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। बैठक कुछ देर पहले संपन्न होने की सूचना है। इस बैठक में सीएम साय राज्य की सुरक्षा और अन्य प्रदेशों से समन्वय के साथ-साथ विकास जैसे मुद्दों को चर्चा में लेकर आए। इसके अलावा राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्टेशन, पर्यटन तथा डिजास्टर मैनेजमेंट पर भी मंथन हुआ है। बैठक में हुए विचार विमर्श का ब्योरा आना बाक़ी है।
बैठक में शामिल होने से ठीक पहले सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के “सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद” के मंत्र को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में वाराणसी में गृहमंत्री शाह की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में सहभागिता की।इस बैठक में उत्तर राज्यों के बीच समन्वय, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, परिवहन, आपदा प्रबंधन और अवसंरचना विकास जैसे विविध विषयों पर गहन और सार्थक चर्चा हुई है।