The Stambh Breaking : कांग्रेस के बचे 4 वार्ड फाइनल… पूर्व मेयर एजाज ढेबर की पत्नी को भी बैजनाथपारा से टिकट…! लिस्ट नहीं आएगी, बी-फार्म ही देंगे

कांग्रेस ने राजधानी रायपुर के वार्ड प्रत्याशियों में जिन 4 वार्डों को खाली छोड़ा था, यानी सूची में यहां से किसी का नाम नहीं था, विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक सभी में नाम फाइनल कर लिए गए हैं। महत्वपूर्ण खबर यह आ रही है कि पार्टी ने सामान्य महिला के लिए आरक्षित मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड (बैजनाथपारा) से पूर्व मेयर एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन एजाज ढेबर को प्रत्याशी बना दिया है। एजाज ढेबर को पहले ही बैरनबाजार वार्ड से कांग्रेस का टिकट दिया जा चुका है। पार्टी ने अधिकृत तौर पर इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया है, लेकिन ढेबर समर्थकों ने बैजनाथपारा में जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है, और बधाइयां लेने-देने का सिलसिला चल रहा है। राजधानी रायपुर के लिए यह पहला मौका होगा, जब दो अलग-अलग वार्डों से पति-पत्नी को एक ही पार्टी से टिकट मिला है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बचे हुए चार वार्डों के टिकट की सूची अब जारी नहीं की जाएगी। जिनके टिकट फाइनल किए गए हैं, उन्हें पहले ही फार्म भरने के लिए कह दिया गया था और अब केवल उनके बी-फार्म (प्रारूप 8 और 9) सौंप दिए जाएंगे, जिन्हें संबंधित प्रत्याशियों को दोपहर 3 बजे से पहले जमा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर चुनाव अफसर बी-फार्म नहीं देने वाले प्रत्याशियों को निर्दलीय घोषित कर देंगे।
पूर्व मेयर एजाज ढेबर ने पिछला नगर निगम चुनाव बैजनाथपारा से ही लड़ा था और शहर में सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी। उनका परिवार दशकों से इसी वार्ड का निवासी रहा है और अब भी उनका मकान यहीं है। इस बार वार्ड सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुआ था, इसलिए एजाज ढेबर ने प्रमोद दुबे के वार्ड बैरनबाजार से टिकट मांगा था, जो कांग्रेस से उन्हें मिल भी गया। प्रमोद ने पत्नी दीप्ति दुबे को महापौर प्रत्याशी बनाए जाने के कारण यह वार्ड छोड़ा था। इधर, बैजनाथपारा के प्रत्याशी को लेकर पिछले चार-पांच दिन से जद्दोजहद चल रही थी और लिस्ट में कांग्रेस ने इस वार्ड को खाली छोड़ा था। बुधवार की शाम सूत्रों ने बताया कि इस वार्ड से पूर्व मेयर की पत्नी अर्जुमन एजाज ढेबर का टिकट फाइनल कर दिया गया है। इसके अलावा बचे हुए मदर टेरेसा वार्ड नंबर 47 (ओबीसी), डा. राजेंद्र प्रसाद वार्ड नंबर 52 (ओबीसी) और ले. अरविंद दीक्षित वार्ड नंबर 56 (अनारक्षित) के प्रत्याशी फाइनल किए जा चुके हैं और उन्हें सूचना दे दी गई है। सभी ने 28 तारीख को ही नामांकन भी जमा कर दिए हैं, अब केवल बी-फार्म ही जमा किया जाना है।