कोरबा का बिजलीघर बेस्ट घोषित, 3 लाख रुपए का ईनाम… चेयरमैन सुबोध सिंह ने अफसर-कर्मचारियों को भी किया पुरस्कृत

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज ने प्रदेश में बहुत बेहतर काम कर रहे बिजली प्लांट, संस्थानों तथा अफसर-कर्मचारियों को अच्छी सेवा के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। बिजली कंपनी मुख्यालय में हुए एक समारोह में बिजली कंपनियों के चेयरमैन तथा सीएम के प्रमुख सचिव आईएएस सुबोध कुमार सिंह ने संस्थानों तथा व्यक्तिगत तौर पर उत्कृष्ट कार्य करनेवालों को पुरस्कृत किया। प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ बिजलीघर का पुरस्कार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थर्मल पावर प्लांट, कोरबा को मिला है। संस्थान के प्रबंधकों को तीन लाख रूपए के पुरस्कार के साथ-साथ प्रशस्तिपत्र भी दिया गया। इस मौके पर तीनों कंपनियों के एमडी एसके कटियार, आरके शुक्ला और भीमसिंह कंवर भी उपस्थित थे। पुरस्कारों की घोषणा सीई (एचआर) वीके दीक्षित ने की।
चेयरमैन सुबोध सिंह ने तीनों पॉवर कंपनियों के लिए 6 समूह पुरस्कार भी प्रदान किए। उन्होंने जिन अफसरों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया, उनमें फूलसिंह पटेल (लाइन सहायक श्रेणी-2, दुधावा), अमीरउल्लाह खान (सहायक यंत्री, रायगढ़), रंजना फुटाने (ईई), योगेश्वर साहू (एई), पंकज सिंह परमार (डीजीएम रायपुर), विनोद कुमार गोरे (कनिष्ठ यंत्री सिलतरा), तृप्ति भालेकर (एई रायपुर), देवेंद्र बडोले (एई रायपुर), गोपाल गोहिल (मैनेजर फाइनेंस रायपुर), संदीप वर्मा (एई रायपुर) नलिनी द्विवेदी (एई रायपुर) तथा राजेश कुमार चिंदेकर (दफ्तरी, भिलाई) शामिल हैं। इनके अलावा सुरक्षा एवं सतर्कता विभाग में परेड प्रस्तुति के लिए आरके साहू और पीएस सिंह, बेस्ट टर्न आउट के लिए ओंकार सिंह कोर्राम, संजोत तोरांव, राकेश फेक्कर, रवि औसर एवं बैंड संचालन के लिए ताराचंद बैन को पुरस्कृत किया गया।
संस्थागत पुरस्कारों के तौर पर चेयरमैन ने सर्वश्रेष्ठ बिजलीघर के अलावा न्यूनतम ट्रांसफॉर्मर फेलुअर संभाग के लिए ईई (संचा एवं संधा) संभाग बालोद, न्यूनतम लाइन लॉस के लिए ईई (संचा एवं संधा) कवर्धा, सर्वोत्तम राजस्व प्रबंधन संभाग के लिए ईई (संचा एवं संधा) दुर्ग, सर्वोत्तम उपकेंद्र संभाग के लिए ईई (उपकेंद्र) संभाग राजनांदगांव तथा सर्वोत्तम निर्माण संभाग का पुरस्कार ईई-अति उच्चदाब (निर्माण) संभाग भिलाई को पुरस्कृत किया है। सभी को 50-50 हजार रुपए की राशि व प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में दिए गए हैं।