आज की खबर

The Stambh Exclusive: रायपुर का वार्ड परिसीमन नोटिफाइड…वार्ड 70 ही रहेंगे, कई की सीमाएं बदलीं…जानिए अपने वार्ड का भूगोल

  • अगर आप रायपुर में अपने वार्ड की नई और फाइनल सीमाएं देखना चाहते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक करिएः-

https://drive.google.com/file/d/1BeDoX0DlCBHeJOWlxiB0QTeTaa-GT1wC/view?usp=sharing

रायपुर नगर निगम के वार्डों के परिसीमन प्रस्ताव को राज्य शासन ने बिना किसी काट-छांट के फाइनल करते हुए नोटिफाइड कर दिया है। अर्थात, परिसीमन प्रस्ताव में वार्डों की सीमाएं तथा दो वार्डों के विलोपन को लेकर जो प्रस्ताव बना था, प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग ने 1 अगस्त को राजपत्र में इसका प्रकाशन कर दिया। राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1956 की धारा 10 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए रायपुर के वार्डों के विस्तार को नोटिफाइड कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के साथ वार्डों के फाइनल नाम-नंबर तथा हर वार्ड की सीमा का ब्योरा अटैच किया गया है।

राजपत्र में प्रकाशित इस अधिसूचना में रायपुर में 70  वार्ड ही रखे गए हैं, लेकिन कई वार्डों के नंबर बदल गए हैं। यही नहीं, कई वार्डों की सीमाएं बदली हैं, यानी कुछ हिस्सा काटकर दूसरे वार्डों में जोड़ा गया, तो कुछ हिस्सा दूसरे वार्डों से काटकर शामिल कर दिया गया है। परिसीमन प्रस्ताव जारी करने के बाद दावा किया गया था कि आबादी के हिसाब से युक्तियुक्तकरण हुआ है। यानी जिन वार्डों में मतदाता ज्यादा हो रहे थे, उनसे कुछ इलाके निकालकर सीमावर्ती ऐसे वार्डों में जोड़े गए हैं, जहां मतदाता अपेक्षाकृत कम थे। इस लिहाज से कई वार्डों की सीमाएं प्रभावित हो गई हैं। कांग्रेस पार्षदों ने हल्ला मचाया था कि उनके वार्डों से वोट बैंक काटकर दूसरे वार्डों में दिया गया। लेकिन परिसीमन प्रस्ताव के अध्ययन से पता चलता है कि भाजपा पार्षदों के वार्डों की सीमाएं भी बदली हैं। कांग्रेस पार्षद आकाश तिवारी तथा भाजपा पार्षद डा. प्रमोद साहू के वार्डों को विलोपित करते हुए सीमावर्ती वार्डों में इनके अलग-अलग हिस्सों को मिलाया गया है। इसी तरह, मोवा से विधानसभा तक दो नए वार्ड बनाए गए हैं। नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि वे आपत्ति की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच नोटिफिकेशन कर दिया गया है। कांग्रेस ने इसे मनमानी करार दिया है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button