The Stambh Breaking: नशे पर प्रहार के लिए स्टेट लेवल टीम बनाई साय सरकार ने… आईजी अजय यादव को कमान

छत्तीसगढ़ में नशे की गहराती समस्या से निपटने के लिए साय सरकार कई तरह के उपाय कर रही है। अब सरकार ने आला पुलिस अफसरों को लेकर राज्य स्तरीय टीम बनाई है, जो पुलिस मुख्यालय से काम करेगी। नशे के खिलाफ जिलों में चल रही कार्रवाइयों की मानीटरिंग के साथ-साथ यह टीम बड़े मामलों को भी एक्सपोज करेगी। इस टीम की कमान तेज-तर्रार आईजी आईपीएस अजय यादव को सौंपी गई है। यह टीम नशे के खिलाफ उसी तरह काम करेगी, जिस तरह एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) आदि काम करती हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार के सामने नशा, खासकर सूखे नशे पर काबू पाना बड़ी चुनौती है। ओड़िशा से गांजा तस्करी के मामले में छत्तीसगढ़ देश में बड़ा ट्रैफिकिंग सेंटर बनकर उभरा है। हालांकि यहां लगभग हर जिले की पुलिस गांजा पकड़ रही है, लेकिन सरकार का मानना है कि यह कार्रवाइयां नगण्य हैं। इसी तरह, शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग तरह की नशीली गोलियां बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। दवा सप्लाई पर सख्त नियंत्रण के बावजूद ये गोलियां सस्ते छाप नशेड़ियों को आसानी से मिल रही हैं। राजधानी में पिछले दो-तीन साल से जितने जघन्य अपराध हो रहे हैं, अधिकांश में आरोपी इन्हीं गोलियों के नशेड़ी रहते हैं। सरकार का मानना है कि जब तक नशा और इसकी तस्करी से होने वाली आय पर चोट नहीं पहुंचेगी, तब तक अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं किया जा सकता। इसीलिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर स्टेट लेवल टीम बनाई गई है। जिलों में नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उनके साथ यह टीम बड़े इनपुट पर काम करेगी। गृह मंत्रालय के अधिकृत सूत्रों ने पुलिस मुख्यालय में इस तरह की टीम बनाने की पुष्टि की है। इस बारे में आईजी अजय यादव का कहना है कि स्टेट लेवल टीम जिलों में चल रही नशा विरोधी कार्रवाइयों पर हेल्पिंग हैंड की तरह ही काम करेगी। लेकिन बताते हैं कि इस टीम को बड़े मामले एक्सपोज करने का टास्क भी दिया गया है। इसीलिए आईपीएस यादव को इसकी कमान दी गई है।