सरगुजा से शीत की लहर… मैनपाट में सुबह पाले की सफेद चादर… जशपुर-चिल्फी जंगलों में ओस जमने की ओर

छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से यानी सरगुजा संभाग से शुरू हुई शीत की लहर अब रायपुर संभाग तक पहुंचने लगी है। सरगुजा के मैनपाट में तापमान 3 डिग्री पर पहुंच गया है और सुबह पाले की सफेद चादर नजर आ रही है। जशपुर, बलरामपुर, पेंड्रा-गौरेला, अचानकमार और चिल्फी तक के जंगलों में सुबह का तापमान 5 डिग्री या नीचे जा रहा है। सुबह ओस की बूंदे बस जमने ही वाली हैं, एक-दो दिन में खबर आ जाएगी। मध्य छत्तीसगढ़ में दुर्ग सबसे ठंडा है और पारा 10 डिग्री के करीब जा रहा है। गुरुवार रात महासमुंद में तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया था। रायपुर संभाग के जंगलों में भी तापमान 10 डिग्री के आसपास है और कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है।
छत्तीसगढ़ में ठंड के सीजन में मैनपाट में ही सबसे पहले बर्फ नजर आती है, इस बार भी वहां गुरुवार को सुबह पहली बार पाला जमा और शुक्रवार को भी पाले की सफेद चादर नजर आई। पूरे सरगुजा में तापमान औसतन 6-7 डिग्री चल रहा है और ठंडी हवा के झोंके परेशान कर रहे हैं। यही झोंके बिलासपुर संभाग को भी काफी ठंडा कर चुके हैं, अब रायपुर तथा दुर्ग संभाग की ओर आए हैं। दुर्ग शहर से लेकर पूरे संभाग में तेज ठंड शुरू हो गई है। चिल्फी के लोगों का कहना है कि सुबह ओस की बूंदें अभी नहीं जमीं, लेकिन लगता है कि एक-दो दिन में जमने लगेंगी। अपेक्षाकृत गर्म माना जाने वाले रायपुर में भी पिछले दो दिन से अच्छी ठंड महसूस की जा रही है। यह सारा बदलाव हिमालय की तराई में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फबारी से हुआ है। हालांकि शुक्रवार की शाम बस्तर और रायपुर संभाग में बेहद हल्के बादल भी नजर आए हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इससे यहां ठंड कुछ नियंत्रित हो सकती है, लेकिन सरगुजा और बिलासपुर की शीतलहर यहां भी ठंड से ज्यादा राहत का मौका नहीं देगी।