आज की खबर

गृहमंत्री के जिले की पुलिस सीएम साय के रास्ते में पार्क कार नहीं हटवा पाई… 10 मिनट इंतजार कर सिक्योरिटी ने आगे जाना कैंसिल किया, सीएम वापस लौटे कवर्धा

कवर्धा में शुक्रवार को दोपहर सीएम विष्णुदेव साय के काफिले को बेढंगे तरीके से खड़ी एक कार की वजह से 10 मिनट रुकने के आगे का कार्यक्रम कैंसिल करते हुए वापस लौटना पड़ा। जिस वक्त यह वाकया हुआ, गृहमंत्री विजय शर्मा खुद सीएम साय के साथ थे और कवर्धा उनका गृह जिला भी है। वहां की पुलिस रास्ते में पार्क कार को हटाने के लिए 10 मिनट इधर-उधर भागती रही, पर हटवा नहीं पाई क्योंकि कार लाक खड़ी करनेवाला मिला ही नहीं। इस वाकये की गूंज मंत्रालय से पुलिस मुख्यालय तक है और गृहमंत्री के जिले की पुलिस की ही क्षमता पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें कि कवर्धा में कुछ दिन पहले ही नया एसपी बिठाया गया है।

पुलिस अफसरों का दावा है कि छत्तीसगढ़ में यह पहली घटना होगी, जब किसी व्यक्ति के सड़क पर बेढंगे तरीके से कार खड़ी करने की वजह से सीएम को कार्यक्रम कैंसिल कर वापस लौटना पड़ा, जबकि पुलिस उस कार को हटवा नहीं पाई। सीएम साय शुक्रवार को कवर्धा प्रवास पर थे। उन्होंने एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत की। वहां से कुसुमघटा गांव में सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। लेकिन कुसुमघटा पहुंचने से पहले ही एक गांव के पास काफिले को रोकना पड़ा। वहां एक कार इस तरह पार्क की गई थी कि कोई निकल नहीं सकता था। यही नहीं, कार को इस तरह पार्क कर ड्राइवर भी गायब था। उसे करीब 10 मिनट तक तलाशने की कोशिश की गई, पर वह नहीं मिला। इस दौरान सीएम साय अपनी कार में रहे और उनके सुरक्षाकर्मी घेरा बनाए रहे, क्योंकि काफिले का रुकना सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला भी माना जाता है। तकरीबन 10 मिनट बैठने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने कुसुमघटा का कार्यक्रम कैंसिल करने का आग्रह किया। फिर सीएम के काफिले का रूट बदला गया और वे कुसुमघटा नहीं जाकर वापस कवर्धा लौट गए। विष्णुदेव साय को सीएम बने हुए तकरीबन एक साल हो रहा है। कई बार सुरक्षा तथा अन्य कारणों से सीएम का प्रवास सुरक्षा अफसरों की सलाह पर कैंसिल होता है, लेकिन इस तरह अब तक रुका नहीं है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button