घर में गहरी नींद में था परिवार…जंगल से अकेला बौराया हाथी घुसा और 4 को मार डाला…इनमें युवक-भाई-बेटी तथा बचाने आया पड़ोसी

बिलासपुर-सरगुजा के कुछ वनक्षेत्रों में अकेले हाथी फिर उत्पात मचाने लगे हैं। दो दिन पहले कटघोरा में एक हाथी ने सुबह से शाम तक 3 महिलाओं को कुचलकर मारा था। शुक्रवार को एक और बौराए हाथी ने जशपुर में बगीचा बस्ती के एक वार्ड में घुसकर चार लोगों को एक ही जगह मार डाला, जिनमें तीन एक परिवार के थे। इस हाथी के मूवमेंट की जानकारी वन अमले को नहीं थी। चार लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद हाथी जंगल में लौट गया। इस वारदात से पूरे बगीचा इलाके में दहशत फैल गई है।
सूत्रों के मुताबिक बगीचा के गमरिया वार्ड नंबर-9 में शुक्रवार रात 12 बजे के बाद हाथी घुसा। उस वक्त सभी नींद में थे। अनुमान है कि हाथी भूख की वजह से बौराया रहा होगा। वह सीधे रामकेश्वर के मकान की दीवार गिराकर भीतर घुसा। उस वक्त पूरा परिवार नींद में था, लेकिन बाहर हाथी का हल्ला हो गया था। हाथी ने रामकेश्वर, उसके भाई और बेटी को सूंड से उठाकर पटक दिया। इस दौरान पड़ोस का युवक बचाने पहुंचा, लेकिन हाथी उसके पीछे पड़ा और उसे भी सूंड से पटक-पटककर मार डाला। गांववालों के शोर-शराबे के कारण हाथी चार हत्याएं करने के बाद वापस जंगल में लौट गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीमें सुबह मौके पर पहुंच गई थीं। हाथी को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। इधर, हाथी के इस हमले की खबर फैलते ही उन गांवों में दहशत है, जहां पक्के मकान नहीं हैं। हाथी के हमले के डर से लोग मकानों से निकलकर खुले में जमा हैं।