नई मिठास: सीएम योगी ने यूपी के खास आम भेजे सीएम साय को…खुशबू के साथ चलीं मीठी-मीठी चर्चाएं
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय को तोहफे के तौर पर आम की टोकरियां भेजी हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद सीएम योगी का बुलडोजर बिना तोहफे या निमंत्रण के तुरंत प्रदेश में दाखिल हो गया था और अब भी घूम रहा है। बुलडोजर के बाद राजनैतिक रिश्तों में मिठास की पहल उत्तरप्रदेश की तरफ से हुई है। वहां से आए आम उत्तरप्रदेश के टाप क्लास दशहरी तथा अन्य प्रजातियों के हैं, जो मानसून की शुरुआत में आते हैं और बेहद मीठे रहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये आम दशहरी की काकोरी प्रजाति के हैं। आपने काकोरी कांड जरूर सुना होगा, लेकिन अब काकोरी आम भी चर्चा में हैं, क्योंकि यही आम सीएम योगी की ओर से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी भेजे गए थे। बताते हैं कि सीएम साय इस तोहफे से प्रसन्न हैं और सीएम योगी के लिए धन्यवाद के पत्र के साथ रिटर्न गिफ्ट भी भेजने की तैयारी चल रही है।
जब यूपी में योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभाली थी, छत्तीसगढ़ में सीएम डा. रमन सिंह की सरकार थी। डा. रमन और सीएम योगी के संबंध अच्छे हैं।लेकिन तब यूपी से तब आम की टोकरियां आती थीं या नहीं, यह बात पता नहीं चली, इसलिए मान सकते हैं कि ऐसे तोहफे नहीं आते होंगे। डा. रमन के बाद छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार आई। उनकी सरकार के दौरान पांच साल तक यूपी के साथ मिठास जैसा कुछ नहीं रहा। भूपेश तकरीबन हर चुनाव में कांग्रेस का प्रचार करने के लिए उत्तरप्रदेश चले जाते थे और कई सीटों का प्रभार भी संभालते थे। यहां तक कि लोकसभा चुनाव में भी वे अमेठी और रायबरेली में कैंप किए हुए थे। ऐसे में सीएम योगी की तरफ से किसी तरह का तोहफा भूपेश बघेल के लिए आता, ऐसी तो कोई संभावना नहीं थी। माना जाता है कि योगी और भूपेश के बीच उसी तरह के औपचारिक रिश्ते रहे होंगे, जैसे दो राज्यों के सीएम के बीच होते हैं।
आम की टोकरी के साथ चर्चाओं का दौर भी
छत्तीसगढ़ में सात माह पहले राजनैतिक हवा बदली और भाजपा की सरकार बनी। उत्तरप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी अब डबल इंजन सरकार है। सीएम योगी विधानसभा और लोकसभा, दोनों ही चुनावों में प्रचार के लिए यहां आए थे। उनका बुलडोजर भी लगभग हर विधानसभा और लोकसभा में भाजपा के कई उम्मीदवारों का प्रतीक रहा। इस तरह, दोनों राज्यों में राजनैतिक रिश्ते पिछले पांच साल की तुलना में कहीं बेहतर हैं। हाल में सीएम साय पूरे मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या गए थे। तब सीएम साय और मंत्रियों से मिलने के लिए योगी आदित्यनाथ नहीं आए थे, लेकिन यूपी सरकार ने छत्तीसगढ़ कैबिनेट के लिए वहां बेहतरीन इंतजाम करवाए थे। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि केंद्रीय मंत्री रहते समय विष्णुदेव साय का योगी आदित्यनाथ से लगातार संपर्क रहा हो, जैसा मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्रियों का रहता है। बहरहाल, आज सीएम योगी की ओर से भेजे गए आम छत्तीसगढ़ के सीएम हाउस में महक रहे हैं। इस तोहफे की खुशबू जहां भी जा रही है, वहां पालिटिक्स की इसी तरह की मीठी-मीठी चर्चाएं भी चल रही हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मीठे तोहफे की यह वजह भी हो सकती है।