आज की खबर

फ्रिज में मिले युवती के शव के 32 टुकड़े… 10 दिन पहले काटकर ठूंसे गए… बेंगलुरू में वारदात से सनसनी

बेंगलुरू के मल्लेश्वरम इलाके के एक फ्लैट में दूसरे राज्य की 29 साल की युवती के शव के 32 टुकड़े उसी के घर के फ्रिज में मिले हैं। युवती का नाम महालक्ष्मी दास बताया गया है। इस दर्दनाक वारदात ने बेंगलुरू ही नहीं बल्कि पूरे कर्नाटक में सनसनी फैला दी है। युवती माल में काम करती थी और काफी दिन से अपने पति से अलग रह रही थी। उसका पति शहर से दूर एक आश्रम का कर्मचारी है। पत्नी की फ्रिज में कटी हुई लाश मिलने की खबर के बाद वह भी पहुंच गया है। युवती जिस फ्लैट में रहती थी, उसके मकान मालिक ने भयंकर बदबू के बाद किसी घटना के अंदेशे से पुलिस को खबर की थी। पुलिस ताला तोड़कर फ्लैट में घुसी, तब फ्रिज से युवती के शव के टुकड़े मिले, जो सड़ने लगे थे।  बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि युवती और उसके पति का पूरा बायोडेटा पुलिस के पास है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को एक व्यक्ति की तलाश है, जिसमें उसे पिक-ड्राप किया था। अनुमान है कि युवती की 8-10 दिन पहले हत्या की गई होगी, फिर शव के टुकड़े कर फ्रिज में ठूंस दिए गए। फ्रिज से निकले 32 टुकड़ों से युवती की लगभग पूरी बाडी बरामद हो गई है। पुलिस ने जांच के लिए रेसिडेंशियल परिसर की एक सड़क को सील कर दिया है। वारदात के और ब्योरे के लिए बेंगलुरू मीडिया को अभी इंतजार करने के लिए कहा गया है। पुलिस ने पूरी इमारत से सीसीटीवी कैमरे अपने कब्जे में ले लिए हैं। माना जा रहा है कि फुटेज के जरिए पुलिस इस केस को हल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button