आज की खबर

पुलिस मुख्यालय के भीतर कंपनी कमांडर ने अपनी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी… मौके पर ही मौत, पूरे पुलिस महकमे में खलबली

रविवार की शाम पुलिस मुख्यालय भवन के भीतर एक इंस्पेक्टर ने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल यह जानकारी आई है कि अनिल सिंह गहरवार नाम के कंपनी कमांडर (इंस्पेक्टर) पुलिस मुख्यालय के गेट नंबर-3 की सुरक्षा में तैनात थे। खुदकुशी की वजह नहीं पता चली है। रायपुर से आला अफसर पीएचक्यू के लिए रवाना हुए हैं। पुलिस मुख्यालय से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने इंस्पेक्टर की खुदकुशी की पुष्टि की, लेकिन यह भी कहा कि घटना की वजह तथा अन्य जानकारियां मिलने में समय लगेगा।

पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के राखी थाना इलाके में हैं। राखी पुलिस के साथ-साथ रायपुर के अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। पीएचक्यू में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों से ब्योरा लिया जा रहा है। अब तक केवल यही जानकारी निकली है कि अनिल सिंह गहरवाल ने अपने कमरे में खुद को गोली मारी है। मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ)  22वीं बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने गहरवाल ने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी बताया गया कि इंस्पेक्टर दुर्ग के रहनेवाले हैं और कुछ अरसे से पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button