आज की खबर

तीजा-पोराः तिहार बर सजथे विष्णु भैया के घर…कक्का के इहां बन गिस ठेठरी-खुरमी…चाउर बाबा के घर घलोक तिहार के तैयारी़

छत्तीसगढ़ में महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार यानी तीजा-पोरा 2 सितंबर से शुरू हो जाएगा। गांवों से शहर तक त्योहार की तैयारी शुरू हो गई है। राजा हो या रंक, कोई भी खुशियां मनाने के मामले में पीछे नहीं है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (विष्णु भैया)  का रायपुर स्थित सीएम हाउस उनकी पत्नी कौशल्या साय के निर्देशन में तीजा-पोरा के लिए खासतौर पर सज रहा है। छत्तीसगढ़ परंपराओं को अपनी सरकार में ताकत देने वाले पूर्व सीएम भूपेश बघेल (भूपेश कक्का) ने तो बाकायदा पोस्ट की है कि मुक्तेश्वरी बघेल (काकी) ने भिलाई स्थित निवास पर ठेठरी-खुरमी तैयार कर ली है। छत्तीसगढ़ में 15 साल सीएम रहे डा. रमन सिंह इस बार राजनांदगांव स्थित निवास पर तीजा-पोरा मनाने जा रही हैं। उनकी पत्नी वीणा सिंह भी त्योहार की तैयारी में जुट गई हैं।

कौशल्या साय जुटी हैं घर की साज-सज्जा में

मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय के निवास पर हर छत्तीसगढ़िया त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। त्योहारी साज-सज्जा और मिष्ठान्न-पकवान की पूरी तैयारी उनकी पत्नी कौशल्या साय ही देखती हैं। तीजा-पोरा चूंकि महिलाओं का ही बड़ा त्योहार है, इसलिए उनकी तैयारी इस बार कुछ ज्यादा ही है। सीएम साय ने खुद पोस्ट की है कि विष्णु भैया के यहां तीजा-पोरा त्योहार मनाने की तैयारी जोर-शोर से चल ही है।

मुक्तेश्वरी बघेल ने बना ली है ठेठरी-खुरमी

पूर्व सीएम भूपेश बघेल की सरकार में छत्तीसगढ़िया परंपरा और संस्कृति को ताकत देने का काम जोर-शोर से हुआ है। भूपेश कक्का की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल हमेश की तरह लो-प्रोफाइल ही रहती हैं और अभी भी तीजा-पोरा के लिए घर की सजावट से लेकर पकवान भी खुद ही बनवा रही हैं। उनकी भी काफी तैयारी हो चुकी है। इसीलिए भूपेश कक्का ने रविवार को सोशल मीडिया पर सूचना दी कि ठेठरी-खुरमी तैयार है।

वीणा सिंह सजा रही हैं राजनांदगांव निवास

छत्तीसगढ़ में 15 साल के सीएम, चाउर वाले बाबा के नाम से मशहूर हुए डा. रमन सिंह कवर्धा के हैं। कवर्धा शहर धार्मिक और छत्तीसगढ़िया विरासत के लिए जाना जाता है। डा. रमन की पत्नी वीणा सिंह वैसे तो अधिकांश त्योहार अपने शहर कवर्धा में ही मनाती हैं। इस बार तीजा-पोरा पर वे राजनांदगांव आवास में तैयारी करवा रही हैं। करीबियों ने सूचना दी है कि तीजा-पोरा पर डाक्टर साब भी राजनांदगांव में ही रहेंगे।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button