आज की खबर

अंबेडकर अस्पताल… न्यू ट्रामा ओटी में सर्जरी चल रही थी कि लगी आग… ऐसा धुआं भरा कि मरीज को लेकर भागना पड़ा

अंबेडकर अस्पताल में मेन बिल्डिंग के तीसरे माले पर न्यू ट्रामा यूनिट के आपरेेशन थिएटर में मंगलवार को आग लग गई। इस ओटी में इमरजेंसी मरीजों की सर्जरी की जाती है। जानकारों के मुताबिक एक मरीज की सर्जरी चल ही रही थी, तभी तार जलने लगे और ओटी में इतनी तेजी से धुआं भरा कि चलते आपरेशन के बीच मरीज को लेकर भागना पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक आग तो कम थी, लेकिन धुआं पूरे फ्लोर में बुरी तरह भर गया था। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में मरीजों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि डाक्टरों समेत पूरा स्टाफ आग लगने के बाद ही एक्टिव हो गया था।

फायर ब्रिगेड तथा अंबेडकर अस्पताल प्रबंधन ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अंबेडकर अस्पताल की वायरिंग आदि को मेंटेन करनेवाले पीडब्लूडी अमले पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। दरअसल अंबेडकर अस्पताल की वायरिंग वर्षों पुरानी है और तब के लोड के आधार पर लगाई गई थी। अब अस्पताल काफी बड़ा हो चुका है, हाई वोल्टेज उपकरण कई गुना बढ़े हैं लेकिन लोड के हिसाब से वायरिंग में बदलाव नहीं हुआ। यही वजह है कि पूरे अस्पताल में अक्सर बिजली तार जलने लगते हैं। माना जा रहा है कि न्यू ट्रामा यूनिट में भी शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी होगी। आग लगने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची थी। कुछ पुलिसवालों ने भी बताया कि अस्पताल में अक्सर वायर जलने की सूचना मिलती है। फिलहाल शार्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है। जिस ओटी में आग लगी, उसे सील करवा दिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button