जशपुर की बहादुर वृद्धा… नकाबपोश लुटेरों ने रिवाल्वर निकाली तो भिड़ गईं… किसी तरह छूटकर हत्यारों ने गोली मार दी, मौत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को दोपहर 12 बजे हुई गोलीबारी और दो हमलावरों के पकड़े जाने को 22 घंटे भी नहीं बीते थे कि जशपुर नकाबपोश लुटेरों ने मंगलंवार को सुबह 10 बजे एसबीआई कियोस्क ग्राहक सेवा केंद्र में वृद्धा को नजदीक से गोली मार दी। दरअसल नकाबपोश युवक वृद्धा के पोते के इस ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने के लिए घुसे थे। हमलावर रिवाल्वर निकालकर धमका रहे थे, तब वृद्धा उर्मिला गुप्ता ने रिवाल्वर ताने युवक को काबू करने की कोशिश की। वह लुटेरे से भिड़ गईं तथा रिवाल्वर छीनने लगीं। लेकिन लुटेरे किसी तरह उनकी पकड़ से छूटे और नजदीक से गोली मार दी। वृद्धा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद लुटेरों ने वृद्धा के पोते तथा केंद्र के संचालक संजू गुप्ता को रिवाल्वर के बट से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया और लूटपाट कर भाग निकले। इस वारदात से जशपुर में सनसनी फैल गई है। वृद्धा के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है, घायल संजू को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। एसपी शशिमोहन सिंह ने घटना की पुष्टि की और बताया कि लुटेरों की बाइक जंगल के बाहर बरामद कर ली गई है तथा पूरे जंगल में सर्चिंग की जा रही है, लुटेरों के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ में एक ही दिन के भीतर हुई गोलीबारी की इस दूसरी घटना से छत्तीसगढ़ पुलिस के माथे पर बल पड़ गए हैं। जशपुर से जो जानकारी आई है, उसके मुताबिक मंगलवार को सुबह ग्राहक सेवा केंद्र में संचालक संजू गुप्ता और दादी उर्मिला गुप्ता थे। नकाबपोश लुटेरे बाइक से आए और सीधे सेंटर में घुसकर लूटपाट की कोशिश करने लगे। तब वृद्धा उर्मिला गुप्ता ने हिम्मत दिखाई और लुटेरे की रिवाल्वर पकड़कर छीनने की कोशिश करने लगीं। यह देखकर लुटेरों ने वृद्धा पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद संजू को बुरी तरह पीटा गया। पुलिस का अनुमान है कि लुटेरे गोली चलाने तथा संचालक को पीटने के बाद ग्राहक सेवा केंद्र से कैश वगैरह लेकर भाग निकले। वारदात की खबर तुरंत ही पुलिस को मिली। जशपुर के आसपास नाके लगा दिए गए और पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर दी। तब जंगल के बाहर लुटेरों की बाइक बरामद हो गई। लुटेरों के हमले में मृत साहसी वृद्धा उर्मिला गुप्ता का शव पीएम के लिए जशपुर अस्पताल भेजा गया है।