फायरिंग के आरोपी का महापौर के साथ फोटो जारी किया भाजपा ने… ढेबर बोले- मुझे टारगेट करते हैं… मैं लारेंस बिश्नोई तो नहीं, केस करूंगा
रायपुर सेंट्रल जेल के गेट पर हुई फायरिंग के एक फरार आरोपी हीरा छुरा के साथ महापौर एजाज ढेबर का फोटो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने मंगलवार को जारी किया और कांग्रेस पर तीखे हमले किए हैं। भाजपा ने सवाल किया कि आखिर हर अपराधी के साथ कांग्रेस की संलिप्तता क्यों नजर आती है। इधर, आरोपी के साथ जारी फोटो को लेकर महापौर ढेबर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मानहानि का दावा करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मुझे जानबूझकर बार-बार टारगेट किया जा रहा है। नेताओं का हजारों लोगों के साथ फोटो रहता है। मैं लारेंस बिश्नोई या किसी भी डी-सी कंपनी से तो नहीं हूं कि इस तरह के आपत्तिजनक आरोप लगाए जा रहे हैं।
भाजपा महामंत्री श्रीवास्तव ने आरोपी और मेयर का फोटो जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस और उसके दीगर संगठनों से जुड़े लोग आपराधिक, हिंसक और विभाजनकारी गतिविधियों में संलिप्त पाए जा रहे हैं। इससे पार्टी का कथित आपराधिक चेहरा लगातार उजागर हो रहा है। प्रदेश में हर एक अपराध के पीछे पकड़े जा रहे अपराधी कांग्रेस और या पिर उसके नेताओं के साथ इन्वॉल्व पाए जा रहे हैं। चाहे सूरजपुर हो, लोहारीडीह हो या फिर बलरामपुर। सोमवार को रायपुर शहर के बीचोबीच दिनदहाड़े सेंट्रल जेल के सामने मौदहापारा के बदमाशों ने गोली चलाई। तीसरा आरोपी जो फरार है, उसकी महापौर ढेबर के साथ तस्वीर आना भी इसी बात को प्रमाणित करता है।
गुर्गा साबित कर दें तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा
इधर, महापौर ढेबर ने मंगलवार को दोपहर एक प्रेस कांफ्रेंस लेकर कहा कि एक फोटो वायरल करके कहा जा रहा है कि गोलीकांड का फरार आरोपी मेरा गुर्गा है। यह गुर्गा शब्द बेहद आपत्तिजनक है। इस फोटो को वायरल करनेवाले भाजपा नेताओं को कानूनी नोटिस भेजने जा रहा हूं। इनके खिलाफ एफआईआर भी करवाऊंगा, क्योंकि मैं न तो लारेंस बिश्नोई हूं, और मेरी कोई डी या सी कंपनी भी नहीं है। मेयर ढेबर ने कहा कि आरोपी युवक मेरे वार्ड का है, राजीव आवास में रहता है। उसने कभी फोटो खिचवाई होगी, क्योंकि नेताओं के साथ हजारों लोग फोटो खिचवाते हैं। इससे मैं अपराधी नहीं हो जाता। मेयर ढेबर ने चुनौती दी कि अगर कोई साबित करे कि वह मेरा गुर्गा है, तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा।