आज की खबर

Late night Breaking: जेल गेट फायरिंग में 4 और गिरफ्तार… अब तक 4 कट्टे, कई चाकू मिल चुके… आईजी-एसपी से क्राइम ब्रांच को 35 हजार ईनाम

रायपुर सेंट्रल जेल के गेट पर सोमवार को हुई फायरिंग के चौबीस घंटे के भीतर पुलिस ने शूटर समेत गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। हैरान करनेवाली बात ये है कि गैंग से अब तक चार कट्टे और कई चाकू जब्त किए जा चुके हैं। जब्त कट्टों में से एक वारदात में इस्तेमाल किया गया और दूसरा एक और टीम के पास था, जिसे पहली टीम के चूकने पर फायरिंग करना था। इतना असलहा मिलने के बाद भी पुलिस का अनुमान है कि जो लोग पिछले चौबीस घंटे के दौरान इन आरोपियों की मदद कर रहे थे, उनकी गिरफ्तारी से और भी हथियार मिलेंगे। बता दें कि सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेंट्रल जेल के गेट पर साहिल शेख नाम के युवक को गोली मारी थी। जिले गोली लगी, उसकी हालत खतरे से बाहर है और अब तक पुलिस उसके भी सात क्रिमिनल  केस का पता लगा चुकी है। सोमवार की रात पुलिस ने जेल गेट फायरिंग के दो आरोपियों शाहनवाज उर्फ शानू महाराज और शाहरुख को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को छापेमारी कर पुलिस ने ओड़िशा भागने की तैयारी कर रहे शेख गफ्फार उर्फ वादिया तथा हीरा छुरा को गिरफ्तार कर लिया। इनकी भागने में मदद र रहे नरेन्द्र जगत एवं रवि जाल को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच को प्रोत्साहित करने के लिए आईजी अमरेश मिश्रा ने टीम को 25 हजार रुपए तथा एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने 10 हजार रुपए का ईनाम दिया है। एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि इस मामले में आधा दर्जन और लोगों की तलाश है, जिन्होंने आरोपियों की मदद की थी। इसके अलावा गोलीबारी में घायल साहिल शेख के गैंग का डोजियर बन रहा है। पुलिस दोनों गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की रणनीति बना चुकी है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button