रायपुर में गौ-तस्करी पर होगा कड़ा एक्शन, कमल विहार-भाठागांव में खुलेंगी नई चौकियां
सक्रिय गुंडे-बदमाशों पर एनएसए (रासुका) जैसी कार्रवाइयां फिर शुरू होंगी
महानदी पुल पर माब लिंचिंग में तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने गिरफ्तारियां शुरू कीं, इधर गौ-तस्करी रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को हुई क्राइम मीटिंग में सभी अफसरों और थानेदारों को निर्देश दिया कि गौ-तस्करी की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि छोटी-छोटी बातें कई बार बड़ी घटनाओं में तब्दील हो सकती हैं। यही नहीं, एसएसपी ने सभी अफसरों से बातचीत के आधार पर नवा रायपुर में सेक्टर-18, कौशल्या माता कमल विहार तथा भाठागांव में पुलिस चौकी खोलने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का फैसला लिया है।
एसएसपी संतोष सिंह ने गौ-तस्करों और तस्करी की शिकायतों पर तत्काल कड़ा एक्शन लेने की जरूरत बताई है। उन्होंने महादेव एप और चिटफंड के पेंडिंग प्रकरणों में विवेचना में तेजी करने और तेज आवाज के डीजे पर कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जब भी नशे के मामले पकड़े जाएं, पुलिस को उसकी अंतिम सप्लाई चेन तक पहुंचकर उसे तोड़ना है।
उपलब्ध फोर्स से खुलेंगे 3 नए सहायता केंद्र
एसएसपी संतोष सिंह ने ऐसे गुंडे-बदमाशों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून या रासुका (एनएसए) की कार्रवाइयां करने के निर्देश दिए हैं, जो लगातार वारदातें कर रहे हैं। इसी तरह, तीन नई चौकियों के बारे में उन्होंने बताया कि अभी पुलिस सहायता केंद्र कमल विहार, भाठागांव और नवा रायपुर में शुरू होंगे।