मोहम्मद अकबर के वार्ड मौदहापारा से कांग्रेस के शेख मुशीर की 1359 वोटों से बड़ी जीत… पूर्व मेयर एजाज़ ढेबर और पत्नी अर्जुमन को भी बैरनबाज़ार, बैजनाथपारा से निर्णायक बढ़त

दो बार के मंत्री रहे दिग्गज कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर के गृह वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी शेख मुशीर ने बड़ी जीत दर्ज की है। मुशीर 1359 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।इसी तरह कांग्रेस के पूर्व मेयर एजाज़ ढेबर बैरनबाज़ार से करीब आठ सौ वोटों से आगे हैं। एजाज़ की पत्नी अर्जुमन ढेबर भी बैजनाथपारा से सात सौ से अधिक वोटों की निर्णायक बढ़त बना चुकी हैं और तीनों वार्डों में कांग्रेस समर्थकों ने जीत का जश्न भी शुरू कर दिया है।
मोहम्मद अकबर के गृह वार्ड मौदहापारा से कांग्रेस के उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से अब तक लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं। इस बार भी शेख़ मुशीर ने यह सिलसिला न केवल बरक़रार रखा है, बल्कि बड़ी उनकी बड़ी लीड के ज़रिए कांग्रेस ने एक बार फिर अपना वर्चस्व दिखाया है। मुशीर को पहले राउंड से ही बढ़त मिल गई थी, जो काउंटिंग के अंतिम दौर तक लगातार बढ़ ही रही है।
इसी तरह, पूर्व मेयर एजाज़ ढेबर ने बैरनबाज़ार और उनकी पत्नी ने बैजनाथपारा वार्ड से लगभग हार राउंड में बढ़त बरकरार रखी है।एजाज़ ढेबर ने पिछला पार्षद चुनाव भी बड़ी लीड के साथ जीता था, जबकि उनकी पत्नी पहली बार चुनाव मैदान में हैं।