आज की खबर
सेक्स सीडी : पूर्व सीएम भूपेश समेत सभी आरोपी कोर्ट में पेश… सीबीआई और बचाव पक्ष की कोर्ट में जिरह

छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी मामले में 7 साल बाद शुरू हुई कार्रवाई अब जोर पकड़ रही है। मंगलवार को इस मामले में सुनवाई के लिए सीबीआई के केस में आरोपी छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल एवं बाक़ी सभी विशेष अदालत में उपस्थित हुए। सुनवाई शुरू करते हुए न्यायालय ने पहले सीबीआई की दलीलों को सुना है। अभी बचाव पक्ष के वकीलों की जिरह चल रही है।
बता दें कि मार्फ़ सीडी का यह मामला 2017 का है। पोर्न वीडियो में चेहरा बदलकर मुंबई में सीडी बनाई गई थी। सीडी की कॉपी करने के मामले में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेस-भाजपा नेताओं को पुलिस ने तभी अरेस्ट कर जेल भेजा था। अब सीबीआई ने यह केस अपने हाथों में लिया है और नए सिरे से जांच शुरू की है।