महतारी वंदन के पैसे सनी लियोनी के खाते में… फर्जी पेमेंट में घिरीं मंत्री राजवाड़े… जवाब से नाराज़ विपक्ष का वाकआउट

दंतेवाड़ा में सनी लियोनी के खाते में महतारी वंदन योजना के एक एक हज़ार रुपए दस माह तक जमा होने के मामले में जमकर हंगामे के बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्ष ने महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों में लगातार कटौती और फ़र्ज़ी पेमेंट का आरोप लगाते हुए मामला विधानसभा में उठाया। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नही हुआ और शेम शेम के नारे लगाते हुए कांग्रेस सदस्य विधानसभा से निकल गए।
कांग्रेस सदस्य उमेश पटेल ने यह मामला उठाया और पेंशनधारी महिलाओं को लाभ नहीं मिलने तथा महिला हितग्राहियों की संख्या में लहर कमी की बात कहते हुए उन्होंने मंत्री राजवाड़े को जमकर घेरा। उन्होंने पूछा कि हितग्राहियों की संख्या में क्यों और कितनी कमी आई है? फर्जी नाम से कहाँ भुगतान के मामले आए हैं। इस पर लिखित जवाब में मंत्री राजवाड़े ने बताया कि मृत्यु, डबल आवेदन या अपात्र पाए जाने से हितग्राहियों की संख्या में थोड़ी कमी आई है। फर्जी नाम से लाभ लेने का मामला बस्तर में सामने आया है। इस पर विपक्ष ने सनी लियोनी का मामला उठाते हुए तीखे हमले किए। मंत्री राजवाड़े पर चौतरफा हमलावर विपक्ष ने कुछ देर बाद बहिर्गमन कर दिया।