आज की खबर

साय सरकार ने किया बड़ा बदलाव…हिमशिखर नए गृह सचिव, चंदन कुमार फूड-ड्रग्स कंट्रोलर…6 आईएएस के प्रभार बदले

विष्णुदेव साय सरकार के आदेश पर छत्तीसगढ़ शासन ने आधा दर्जन आईएएस अफसरों के प्रभार बदल दिए हैं। बड़ा बदलाव गृह विभाग में है। आईएएस हिमशिखर गुप्ता को प्रदेश का नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। अब तक आईएएस सीआर प्रसन्ना के पास यह प्रभार था। अतिरिक्त प्रभार वापस लेने के बाद अब प्रसन्ना सहकारिता विभाग के सचिव बने रहेंगे। इसी तरह, आईएएस चंदन कुमार को शासन ने प्रदेश का नया फूड एंड ड्रग कंट्रोलर नियुक्त किया है। वित्त, जीएडी और हेल्थ में विशेष सचिव के उनके प्रभार भी यथावत रहेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग से देर रात जारी हुए आदेश के मुताबिक आईएएस निहारिका बारिक को उनके पंचायत-ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव तथा अन्य प्रभार यथावत रखते हुए ठाकुर प्यारेलाल संस्थान का महानिदेशक बनाया गया है। इसी तरह, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता को गृह-जेल सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईएएस राजेंद्र कटारा अब पाठ्य पुस्तक निगम के एमडी होंगे। उनके संचालक-राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद मिशन संचालक के रूप में दिए गए प्रभार यथावत रहेंगे। अभी पापुनि के एमडी आईएएस कुलदीप शर्मा थे। इसके साथ-साथ उनसे फूड एंड ड्रग कंट्रोलर का प्रभार भी वापस ले लिया गया है। अब वे सरकारी संस्थाओं के रजिस्ट्रार रहेंगे। अभी उनके पास यह अतिरिक्त प्रभार भी था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button