NEET Breaking: छत्तीसगढ़ के सरकारी कालेजों में एमबीबीएस का कटआफ आल टाइम हाई…रायपुर 660 नंबर पर क्लोज
सरकारी कालेजों में जिन्हें सीट अलाट, उनका एडमिशन 31 अगस्त से 5 सितंबर तक

छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस फर्स्ट इयर की सीट के लिए इस बार रिकार्डतोड़ कटआफ रहा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कालेजों के लिए अलाटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के अनुसार अनारक्षित वर्ग से 598 नंबर पाने वाले बच्चे ने पहले राउंड की आखिरी एमबीबीएस सीट उठाई है। ओबीसी के बच्चों को भी टफ कंपीटिशन का सामना करना पड़ा है। ओबीसी कैटेगरी की आखिरी सीट 592 पर क्लोज हुई है, वह भी फीमेल वर्ग में। रायपुर मेडिकल कालेज में हर साल की तरह इस बार भी कटआफ हैरान करनेवाला है। अनारक्षित वर्ग से इस कालेज की आखिरी सीट नीट में 660 नंबर स्कोर करनेवाले तथा ओबीसी वर्ग से आखिरी सीट 648 नंबर स्कोर करनेवाले को आवंटित की गई है। इसी तरह, एससी के लिए कटआफ 498 और एसटी के लिए कटआफ 364 नंबर रहा है। छत्तीसगढ़ डीएमई की वेबसाइट cgdme.in पर अलाटमेंट लिस्ट अपलोड कर दी गई है।
इस साल कटआफ हाई रहने तथा सरकारी मेडिकल कालेजों की सीट बड़े स्कोर पर ही मिलने की संभावना जताई जा रही थी। पहले राउंड की अलाटमेंट लिस्ट में कटआफ इन संभावनाओं से भी कहीं ऊपर रिकार्ड किया गया है। रायपुर मेडिकल कालेज की पहली सीट 695 नंबर पाने वाले उम्मीदवार को आवंटित की गई है। डीएमई के सूत्रों ने बताया कि पहले राउंड में जिन उम्मीदवारों को सरकारी कालेजों में एमबीबीएस सीट अलाट की गई है, उनके दाखिले की प्रक्रिया तत्काल यानी शनिवार, 31 अगस्त से ही शुरू कर दी जाएगी। दाखिले की अंतिम तारीख 5 सितंबर है, यानी इस तारीख तक हर बच्चे को एडमिशन ले लेना होगा, अन्यथा माना जाएगा कि वह छत्तीसगढ़ के कालेजों में एडमिशन लेने का इच्छुक नहीं है। उसकी सीट दूसरे राउंड में किसी और को आवंटित कर दी जाएगी। काउंसिलिंग के जानकारों ने बताया कि पहले राउंड में जो बच्चे देश के अन्य कालेजों में एडमिशन लेने की वजह से यहां की सीट छोड़ेंगे, उन खाली सीटों को भरने तथा अपग्रेडेशन के लिए एक-दो राउंड की काउंसिलिंग और होगी। माप-अप राउंड हमेशा की तरह 30 सितंबर को होने की संभावना है।