बड़ी कार्रवाईः शराब तस्करों से सांठगांठ में रायपुर एसएसपी ने हवलदार समेत तीन को सस्पेंड किया, दर्जनभर की जांच

राजधानी रायपुर में संभवतः ऐसा पहली बार हुआ, जब शराब तस्करों से सांठगांठ के शक में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पुरानी बस्ती इलाके में तैनात दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। सूत्रों के अनुसार जिले में अलग-अलग थाने में पदस्थ दर्जनभर से ज्यादा अफसर-कर्मियों की नशे के तस्करों से मिलीभगत के शक में खुफिया तौर पर जांच करवाई जा रही है। एसएसपी संतोष सिंह ने चेतावनी दी है कि अवैध कारोबार या बदमाशों से जिस भी पुलिस अफसर-कर्मचारी की संलिप्तता प्रमाणित होगी, उनके खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर में एसएसपी ने हर महीने अच्छे काम के लिए पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को सम्मानित करने का सिलसिला चला रखा है। लेकिन बीच-बीच में लापरवारी या गलत आचरण पर दोषी अफसर-कर्मचारी को सीधे सस्पेंड भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में विधानसभा थाने में पदस्थ हवलदार देवानंद तथा पुरानी बस्ती थाने की डायल 112 गाड़ी पर तैनात सिपाही प्रकाश और प्रमेश को निलंबित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ अवैध शराब बेचने के आरोपियों से मिलीभगत की शिकायतें मिली थीं। इनकी जांच चल रही थी। इस बीच, शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में इनकी शिथिलता की बात प्रमाणित हुई। इस आधार पर तीनों को सस्पेंड कर पुलिस लाइन में तैनात कर दिया गया है। तीनों ही कर्मचारियों को सस्पेंशन के बाद नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इस कार्रवाई से फील्ड अमले में खलबली मच गई है, क्योंकि दर्जनभर और अफसर-कर्मियों के खिलाफ शिकायत पर जांच की बात आ रही है। एसएसपी का कहना है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस ने पूरी ताकत लगाई है। ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।