आज की खबर

एक्टर सैफ अली खान के हमलावर को दुर्ग में आरपीएफ ने दबोचा… ज्ञानेश्वरी से उतारा, मुंबई पुलिस को खबर… क्या आकाश नाम का ये युवक सचमुच वही ?

बालीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के मामले में इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस (आरपीएफ) ने शनिवार को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उतारा है। वह अपना नाम आकाश बता रहा है। आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक यह वही है, जिसने दो दिन पहले एक्टर सैफ अली पर उनके घर में हमला किया, चाकू से छह वार किए जिनमें दो गंभीर थे जिनके कारण सर्जरी करनी पड़ी, तब जान बची। आरपीएफ के दुर्ग के इंस्पेक्टर संजीव सिन्हा ने कुछ मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि जिस संदिग्ध युवक को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उतारा गया है, वह अपना नाम आकाश बता रहा है। मुंबई पुलिस को इसकी खबर दी जा चुकी है और वहां से एक टीम आा रही है। उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पकड़ा गया युवक सचमुच सैफ अली का मुंबई से भागा हुआ हमलावर है या नहीं।

सैफ अली खान पर उनके बांद्रा निवास पर दो दिन पहले हमला हुआ था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ा है, 40 टीमें जांच कर रही हैं। 10 टीमें तो हमलावर के टेक इंट के लिए काम कर रही हैं। ये कई लोकेशन के मोबाइल टावर डम्प का अध्ययन कर रही हैं। टावर डम्प के एनलिसिस से मिले टेक-इंट के आधार पर इस युवक को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से दुर्ग पुलिस ने उतार लिया है। यह युवक मुंबई से चढ़ा था। सैफ अली खान का हमलावर फोन नहीं चला रहा था, लेकिन उसके मुंबई में तीन-चार सीसीटीवी फुटेज मिल चुके हैं। आखिरी फूटेज एक मोबाइल शाप पर मिला था, जहां से उसने हैडफोन लिया था। बहरहाल, दुर्ग आरपीएफ ने युवक को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा है और मानकर चल रही है कि यही सैफ अली का हमलावर है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button