आम चुनाव

छत्तीसगढ़ में कांकेर के नतीजे सबसे पहले कल दोपहर 3 बजे, रायपुर के देर शाम तक

हर विधानसभा के लिए न्यूनतम 5 वीवीपैट की पर्चियां भी गिनी जाएंगी

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों के लिए मतगणना सभी 33 जिला मुख्यालयों में मंगलवार को सुबह ठीक 8  बजे शुरू होगी। कांकेर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी सबसे कम है, इसलिए वहां के नतीजे सबसे पहले, दोपहर दो-ढाई बजे के आसपास आने की संभावना है। बस्तर और सरगुजा लोकसभा सीटों के नतीजे भी पहले आएंगे। सबसे ज्यादा देरी रायपुर लोकसभा के नतीजों में होगी, क्योंकि यहां प्रत्याशी बहुत अधिक हैं। अनुमान है कि रायपुर के फाइनल नतीजे आने में रात हो जाएगी।

राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. रीना बाबासाहेब कंगाले ने सोमवार को दोपहर प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वोटों की गिनती के लिए हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग हाल रहेंगे। हालांकि रामानुजगंज, सामरी, कोंडागांव और केशकाल की गिनती दो-दो हाल में होगी, इस तरह मतगणना कुल 94 हाल में की जाएगी। कवर्धा, पंडरिया समेत 6 विधानसभा क्षेत्रों में गिनती के लिए 21-21 टेबल लगाए जाएंगे। शेष 84 क्षेत्रों की गिनती 14-14 टेबल में कर ली जाएगी। कांकेर लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा डाक मतपत्र हैं, इसलिए वहां पहले राउंड की गिनती में ज्यादा समय लगेगा, इसके बाद कोई व्यवधान नहीं हुआ तो वहां गिनती निर्धारित समय में हो जाएगी। जहां तक वीवीपैट की पर्चियां गिनने का सवाल है, चुनाव आयोग ने न्यूनतम पांच-पांच वीवीपैट की पर्ची की गिनती अनिवार्य की है, इसलिए उतनी ही गिनी जाएंगी।

गिनती के दिन यानी कल प्रदेश में शराब बंद

भारत निर्वाचन आयोग ने काउंटिंग वाले दिन यानी 4 जून को सभी जगह ड्राई-डे घोषित कर दिया है। इसी के अनुरूप छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें सोमवार रात निर्धारित समय पर बंद होंगी, उसके बाद बुधवार को सुबह ही खुलेंगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button