आज की खबर

राज्योत्सव का समापनः छत्तीसगढ़ ने बनाए विकास के कीर्तिमान… उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सीएम साय के प्रयासों की तारीफ की

छत्तीसगढ़ के भव्य राज्योत्सव का समापन पर आए उपराष्ट्रपति धनखड़

छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय भव्य राज्योत्सव का बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में समापन हो गया। राज्योत्सव तथा राज्य अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने छत्तीसगढ़ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत छत्तीसगढ़ का योगदान बढ़-चढ़कर होगा, क्योंकि सीएम साय के नेतृत्व में यह राज्य देश में मिसाल बन गया है और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने राज्य अलंकरण से सम्मानित सभी विभूतियों कोे बधाई दी। समारोह की अध्यक्षता कर रहे सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के विकास का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया और कहा कि विकास के जिस संकल्प के साथ हमने छत्तीसगढ़ में सरकार का गठन किया है, उसे पूरा करेंगे।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि जब शताब्दी ने पलटी खाई तो छत्तीसगढ़ का उदय हुआ, ये यात्रा यहां तक आ गई है। छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, पुरानी कहावत है आज भी कानों में गूंजती है। छत्तीसगढ़ की पावन धरती समृद्ध सांस्कृतिक जीवन का दस्तावेज है। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को इस अवसर पर याद न करें तो बड़ी चूक होगी। उन्होंने तीन नए राज्य बनाए, मैं उन्हें नमन करता हूँ। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सीएम साय की ओर मुखातिब होकर कहा कि आपने पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री को बुलाकर एक बड़ा मापदंड हासिल किया, इसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने नक्सलवाद से लड़ाई के लिए सीएम साय और पूर्व सीएम डा. रमन सिंह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि साय सरकार की सकारात्मक नीतियों की वजह से युवाओं को अनेक अवसर मिल रहे हैं।  प्रदेश के निरंतर विकास के लिए सीएम साय बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर सतत बढ़ाने के लिए सीएम साय की प्रशंसा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थापना के 24 वर्षाे में हमने शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में महिलाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई योजनाएं प्रारंभ की गई है। महिलाओं को समाज में सम्मान जनक स्थान दिलाने के लिए महतारी वंदन योजना जैसी अभिनव योजनाएं संचालित हो रही हैं।

हमारी माताएं-बहनें विकास के लिए नई ताकत

सीएम विष्णु देव साय ने अपने संबोधन की शुरुआत अलंकृत हो रही सम्मानित विभूतियों को बधाई देकर की। उन्होंने कहा कि आज अलंकृत हो रही विभूतियों में नारायणपुर के बुटलूराम माथरा जी भी हैं। उनकी सराहना ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने भी की थी। सीएम साय ने कहा कि राज्योत्सव 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों की एकता और अखण्डता का प्रतीक है। पिछले 2 दिनों में हम लोगों ने 24 वर्षों की यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ को मिली उपलब्धियों का जश्न मनाया, लेकिन आज का यह अवसर अपनी आगे की यात्रा के बारे में बात करने का अवसर है, विकास की नई ऊंचाईयों को छूने का संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने कहा कि अगले साल हम लोग राज्य स्थापना की रजत जयंती मनाएंगे, उसके आगे की यात्रा राज्य के स्वर्णिम भविष्य के साथ स्वर्ण जयंती की ओर आगे बढ़ने की यात्रा होगी। सीएम साय ने कहा कि हमारी माताएं-बहनें भावी विकास के लिए हमारी ताकत हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button