आज की खबर

Good News: हमारा राज्योत्सव देश में दूसरे नंबर पर ट्रेंड… सीएम साय ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के सवा 3 करोड़ लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि राज्य के गठन के बाद पहली बार प्रदेश का राज्योत्सव सोशल मीडिया पर देश में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। खासकर एक्स पर तो छत्तीसगढ़ राज्योत्सव- 2024 छाया हुआ है। इसकी वजह सांस्कृतिक तथा अन्य कार्यक्रमों की लाइव स्ट्रीमिंग है, जिसे देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस तरह ट्रेंड किए जाने को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने राज्योत्सव के आयोजन में मेहनत करनेवाले सरकारी अफसर-कर्मचारियों से लेकर प्रदेशभर की जनता को बधाई भी दी है।

छत्तीसगढ़ में इस साल राज्योत्सव का तीनों दिन का आयोजन भव्य रहा। यह समारोह 4 नवम्बर से नवा रायपुर के मेला ग्राउंड पर शुरू किया, जिसका बुधवार, 6 नवम्बर को समापन हो गया। हालांकि इस समाचार के लिखे जाने तक इंडियन आईडल से जुड़े कलाकारों की परफार्मेंस जारी है। शान और नीति मोहन जैसे सिंगर के अलावा छत्तीसगढ़ के बड़े कलाकार अपनी सांसकृतिक प्रस्तुतियां दे रहे हैं, जिन्हें देखने-पढ़ने में लाखों लोगों ने रुचि ली है। बुधवार को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की मौजूदगी में इस समारोह के समापन अवसर पर राज्य की विभूतियों को राज्य अलंकरण से सम्मानित भी किया है। राज्योत्सव में हुई सभी प्रस्तुतियों की लाइव स्ट्रीमिंग को देश-विदेश के लोगों ने देखा और बढ़-चढ़कर राज्योसव के सभी कार्यक्रमों का हिस्सा भी बने। यही वजह थी कि देशभर में दिन भर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2024 ट्रेंड करता रहा। बता दें कि मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने राज्योत्सव का उद्घाटन किया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button