आज की खबर

अटलजी का यूएन में 1977 का ओजपूर्ण भाषण… सीएम साय ने हेडफोन लगाकर सुना और भावविभोर हो गए… इसके लिए जनसंपर्क विभाग को सराहा

राज्योत्सव में सरकारी विभागों के स्टाल का अवलोकन कर रहे सीएम विष्णुदेव साय बुधवार को जनसंपर्क विभाग के स्टाल पर पहुंचे। उन्हें जैसे ही बताया गया कि विभाग ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजयेपी के उस भाषण को रीस्टोर किया है, जो उन्होंने संयुक्त  राष्ट्रसंघ में 14 अक्टूबर 1977 को दिया था और जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी। यह पता चलते ही सीएम साय ने इच्छा जाहिर की कि वे तुरंत पूरा भाषण सुनना चाहेंगे। अफसरों ने उन्हें हेडफोन दिया और इसे भाषण से कनेक्ट किया। सीएम साय अटलजी का पूरा भाषण भावविभोर होकर सुनते रहे। इस दौरान वे भावुक भी दिखे। भाषण सुनने के बाद उन्होंने जनसंपर्क विभाग की अटलजी के इस भाषण को सहेजने के लिए तारीफ भी की।

दरअसल नवा रायपुर में 4 से 6 नवंबर तक आयोजित विकास प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग ने भी स्टाल लगाया था। इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के छत्तीसगढ़ से जुड़े संस्मरण रखे गए हैं। इसके साथ उनका संयुक्त राष्ट्रसंघ में दिया गया ऐतिहासिक भाषण का ऑडियो भी था, जिसे विभाग ने आम जनता के लिए सुलभ कराया है। सीएम को इस भाषण का ऑडियो उपलब्ध होने की जानकारी दी गई, तो उन्होंने इसे तुरंत सुनने की इच्छा जाहिर की। मौके पर मौजूद अफसरों ने बताया कि भाषण को सुनते-सुनते सीएम साय भावुक हो गए और यह भावुकता आंखों से छलकती रही। जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी में ‘कैसा हो मेरे सपनों का छत्तीसगढ़‘ पर आंगतुकों ने सीएम साय के नाम पर पोस्ट कार्ड भी लिखे। स्टॉल के भ्रमण के दौरान सीएम को पोस्ट कार्ड का अवलोकन कराया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button