The Stambh Insight: पंडरी थाने में चोरी के माल की ऐसी मिसहैंडलिंग… आईजी अमरेश मिश्रा भी अवाक रह गए… इसलिए किया सस्पेंड
दो दिन पहले आईजी अमरेश मिश्रा ने पंडरी थाने की टीआई को सस्पेंड किया था। राजधानी रायपुर में ऐसा कम हुआ है कि किसी इंस्पेक्टर को आईजी ने न केवल सस्पेंड किया, बल्कि इस प्रवृत्ति पर गंभीर नाराजगी भी दर्ज करवाई। द स्तंभ ने इस मामले की खोजबीन की, तो एक बड़ा राज खुल गया। ऐसी बात, जो रायपुर पुलिस के इतिहास में विरले ही हुई है। दरअसल पुलिस ने अलग-अलग चोरियों में आरोपियों को पकड़कर माल बरामद किया। पंडरी थाना ही नहीं बल्कि पुलिस विभाग में भी यह चर्चा आम हो रही है कि आरोपियों में कुछ को थाने से छोड़ दिया गया। बरामद माल की अफरातफरी हो गई, यानी जिसके यहां से माल चुराया गया था, उन तक पहुंचना तो दूर, रिकार्ड में जब्ती तक नहीं बनाई गई। पुलिसिंग और पुलिस के सिद्धांतों के मामले में बेहद गंभीर अफसर माने जाने वाले आईजी अमरेश मिश्रा तक अफरातफरी की यह बातें पहुंचीं, तो उन्होंने खामोशी से इस पूरे मामले की जांच करवाई। रायपुर पुलिस को भनक ही नहीं लगी कि एक थाने में हुई इस अफरातफरी की इतने उच्चस्तर से पड़ताल करवाई जा रही है। पड़ताल में जो तथ्य आए, बताते हैं कि उससे आईजी अवाक रह गए, क्योंकि वे ही नहीं बल्कि रायपुर एसएसपी संतोष सिंह समेत किसी भी आला पुलिस अफसर के लिए यह घटनाक्रम अजीब तथा गुस्सा पैदा करने वाला था। बताते हैं कि रायपुर एसएसपी से डिस्कस करने के बाद आईजी ने तत्काल तय किया कि इस प्रवृत्ति को कुचलना जरूरी है। यही वजह थी कि क्राइम मीटिंग के दौरान ही उन्होंने इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। बताते हैं कि बात यहीं खत्म नहीं हुई है। थाने में अभी कुछ लोग और हैं, जिनकी भूमिका की गुपचुप पड़ताल चल रही है। इस मामले में आगे भी गंभीर कार्रवाइयां हो सकती हैं।