आज की खबर

राज्योत्सव समारोह हर जिले में 5 नवंबर को… रायपुर में सीएम साय, नांदगांव में डा. रमन, गरियाबंद में बृजमोहन, मानपुर में मूणत चीफ गेस्ट

नवा रायपुर के राज्योत्सव मेला ग्राउंड के लिए शहर से हर आधे घंटे में बस

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्योत्सव की तैयारी शुरू कर दी है। सीएम विष्णुदेव साय ने दिवाली के अगले दिन यानी 1 नवंबर को प्रदेश के सभी लोगों से शाम को घरों में दीए जलाने की अपील की है। नवा रायपुर के राज्योत्सव मेला ग्राउंड में 4 से 6 नवंबर तक समारोह होंगे। इसमें सिंगर शान और नीति मोहन परफार्म करेंगे। हर जिले के मुख्यालयों में 5 नवंबर को जिला राज्योत्सव समारोह होंगे। शासन ने इन समारोहों के मुख्य अतिथि घोषित कर दिए हैं। इसके अनुसार रायपुर जिले में सीएम विष्णुदेव साय राज्योत्सव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राजनांदगांव का समारोह स्पीकर डा. रमन सिंह, गरियाबंद का समारोह सांसद बृजमोहन अग्रवाल और मोहला-मानपुर का समारोह पूर्व मंत्री राजेश मूणत के मुख्य आतिथ्य में होगा। छत्तीसगढ़ से एकमात्र केंद्रीय मंत्री, सभी सांसदों, सभी मंत्रियों तथा कुछ  सीनियर विधायकों को अलग-अलग जिलों के समारोह में मुख्य अतिथि बनाया गया है।

राज्य स्थापना दिवस, 2024 के अवसर पर 05 नवम्बर को जिला मुख्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में मुख्य अतिथि रहेंगे। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, बिलासपुर में उपमुख्यमंत्री अरूण साव, बस्तर में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सरगुजा में मंत्री रामविचार नेताम, महासमुंद में मंत्री दयालदास बघेल, दुर्ग में मंत्री केदार कश्यप, कोरबा में मंत्री लखनलाल देवांगन, बलौदाबाजार-भाटापारा में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, जांजगीर-चांपा में मंत्री ओपी चौधरी, बलरामपुर-रामानुजगंज में मंत्री लक्ष्मी राजवाडे़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंत्री टंकराम राम वर्मा, बालोद में सांसद विजय बघेल, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान में सांसद संतोष पाण्डेय, जशपुर में सांसद चिंतामणी महाराज, बेमेतरा में सांसद रूपकुमारी चौधरी, रायगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया, सक्ति में सांसद कमलेश जांगडे़, दंतेवाड़ा में सांसद महेश कश्यप, कांकेर में सांसद भोजराज नाग, नारायणपुर में सांसद देवेन्द्रप्रताप सिंह, मुंगेली में विधायक पुन्नुलाल मोहले तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में विधायक धरमलाल कौशिक, कबीरधाम में विधायक अमर अग्रवाल, धमतरी में विधायक अजय चन्द्राकर, कोरिया में विधायक रेणुका सिंह, सूरजपुर में विधायक भैयालाल राजवाडे़, कोण्डागांव में विधायक लता उसेंडी, बीजापुर में विधायक विक्रम उसेंडी, तथा सुकमा जिले में विधायक किरण देव राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button